ज़ीरो बजट खेती जिसका ज़िक्र वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान किया

इमेज स्रोत, Getty Images
देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार, पांच जुलाई को संसद में साल 2019-20 का बजट पेश किया. बजट में तमाम तरह की घोषणाएं की गईं और लक्ष्य निर्धारित किये गए.
बजट पेश कर रहीं निर्मला सीतारमण जब किसान और किसानी पर आईं तो उन्होंने एकबार फिर 'मूल' की ओर लौटने पर ज़ोर दिया.
अपने बजटीय भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें एक बार फिर ज़ीरो बजट किसानी की ओर लौटने की ज़रूरत है.
उन्होंने ज़ीरो बजट खेती पर ज़ोर देते हुए कहा कि हमें इस पद्धति को पूरे देश में लागू करने की ज़रूरत है.
क्या है ज़ीरो बजट खेती?
आसान शब्दों में कहें तो ज़ीरो बजट किसानी का मतलब है कि वो खेती जिसे करने के लिए किसान को किसी भी तरह की कर्ज़ न लेना पड़े.
इस तरह की खेती में किसी भी कीटनाशक, रासायनिक खाद और आधुनिक तरीक़ों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यह खेती पूरी तरह प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर होती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रासायनिक खाद की जगह इसमें देसी खाद और प्राकृतिक चीज़ों से बनी खाद का इस्तेमाल किया जाता है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन लोगों में से हैं जो ज़ीरो बजट वाली प्राकृतिक कृषि के समर्थक हैं. आख़िर क्या है ज़ीरो बजट खेती और इस अपनाया जाना क्यों ज़रूरी है यही समझने के लिए बीबीसी संवाददाता सर्वप्रिया सांगवान ने आचार्य देवव्रत से बात की.
ज़ीरो बजट खेती प्राकृतिक कृषि है. ये भारत में परंपरागत रूप से हज़ारों साल तक की गई है. इसमें एक देसी गाय से हम 30 एकड़ तक की खेती कर सकते हैं.
इस पद्धति से हमारा उत्पादन कम नहीं होता. जितना उत्पादन रासायनिक खेती से होता है, इसमें भी उत्पादन उतना ही रहेगा.
रासायनिक खेती में लागत बहुत आती है जबकि इसमें लागत न के बराबर है.

इमेज स्रोत, PTI
कैसे होती है ज़ीरो बजट खेती?
इसमें प्लास्टिक का ड्राम ले लेते हैं. उसमें 180 लीटर पानी डाल लेते हैं. देसी गाय रात और दिन में आठ किलोग्राम तक गोबर देती है. इतना ही गोमूत्र देती है. वो उस पानी में मिलाते हैं. डेढ़ से दो किलो गुड़, डेढ़ से दो किलो किसी दाल का बेसन और एक मुट्ठी मिट्टी. ये सब चीज किसान ही पैदा करता है. इन सबका घोल बनाते है. पांच दिन इसको घोल देते हैं. पांचवें दिन एक एकड़ के लिए खाद तैयार हो जाती है.
प्राकृतिक खेती करने के क्या लाभ हैं?
आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग बहुत बड़ी समस्या बन गई है. इसे बढ़ावा देने में रासायनिक खेती का बहुत बड़ा योगदान है. ऐसे में प्राकृतिक खेती से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने से बचाया जा सकता है. ऐसा करने से ज़मीन की उर्वरा शक्ति भी बचेगी. पानी की 60 से 70 प्रतिशत तक बचत भी होगी.
रासायनिक खेती करने से पहले देश में कैंसर और डायबिटीज़ प्रचलित नहीं था. रासायनिक खेती की वजह से ऐसे अनेक असाध्य रोग पैदा हो गए हैं और हमारे खान-पान में इतना रसायन और कीटनाशक शामिल हो गया है जो सीधे हमारे स्वास्थ्य पर असर डाल रहे हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
हालांकि अब भी ये पद्धति देश के किसानों के बीच लोकप्रिय है.
लाखों किसान इस पद्धिति से खेती करते हैं. लेकिन सरकार और विश्वविद्यालयों के ज़रिए रासायनिक खेती का प्रचार होता है. अब भारत सरकार ने इस पद्धिति को स्वीकार कर लिया है तो तेज़ी से इसका प्रचार बढ़ेगा.
भारत में ऐसी खेती करना आसान है.
हम हिमाचल प्रदेश में 2022 तक पूरे प्रदेश को प्राकृतिक खेती प्रदेश घोषित करना चाहते हैं.
पिछले साल हमने पांच सौ किसानों को जोड़ा तो तीन हज़ार लोग आ गए. इस साल हम 50 हज़ार किसानों को जोड़ेंगे.
अपना खेत है गुरुकुल कुरुक्षेत्र में, दो सौ एकड़. जिसमें मैं पिछले नौ साल से प्राकृतिक खेती करता हूं. जो इसी पद्धति से की जाती है.
भारत के अनेक मंत्री उसे देख चुके हैं. सितंबर में कृषि मंत्री भी उस मॉडल को देखने के लिए आ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














