'जय श्री राम' का बंगाली संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं: अमर्त्य सेन- पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि 'मां दुर्गा' की तरह 'जय श्रीराम' बंगाली संस्कृति से नहीं जुड़ा है और इसका इस्तेमाल 'लोगों को पीटने की बहाने' के तौर पर किया जाता है.
सेन ने जाधवपुर विश्वविद्यालय में कहा कि 'मां दुर्गा' बंगालियों के जीवन में सर्वव्याप्त हैं.
उन्होंने कहा, "जय श्री राम बंगाली संस्कृति से नहीं जुड़ा है."
उन्होंने कहा कि आजकल रामनवमी 'लोकप्रियता हासिल' कर रही है और उन्होंने पहले कभी इसके बारे में नहीं सुना था.
सेन ने कहा, "मैंने अपनी चार साल की पोती से पूछा कि उसके पसंदीदा भगवान कौन है? उसने जवाब दिया कि मां दुर्गा. मां दुर्गा हमारी ज़िंदगी में मौजूद हैं. मुझे लगता है कि जय श्री राम लोगों को पीटने के लिए आड़ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है."

इमेज स्रोत, PTI
विवादित अधिकारी नागेश्वर राव सीबीआई से हटाए गये
बहुचर्चित एम नागेश्वर राव को देश की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई से हटा कर फायर सर्विसेज, सिविल डिफेंस एंड होम गार्ड का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है. 1986 बैच के ओडिशा काडर के आईपीएस अधिकारी राव दो बार सीबीआई के अंतरिम चीफ़ का पद संभाल चुके हैं.
बीते वर्ष सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर आलोक वर्मा और उनके डिप्टी राकेश अस्थाना के बीच विवाद बढ़ने के बाद नागेश्वर राव को सीबीआई के अंतरिम चीफ़ की ज़िम्मेदारी दी गई थी.
बाद में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से सीबीआई चीफ़ के तौर पर आलोक वर्मा की बहाली के बाद राव को अंतरिम चीफ़ के पद से हटना पड़ा था. लेकिन सरकार ने आलोक वर्मा का ट्रांसफर फायर डिपार्टमेंट में बतौर डीजी कर दिया और राव को फिर सीबीआई के अंतरिम चीफ़ बना दिया.
जब फ़रवरी में ऋषि शुक्ला सीबीआई निदेशक बनाए गये थे तब राव से राव सीबीआई में ही एडिशनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे.
गुजरात में दोनों राज्यसभा सीटों पर बीजेपी की जीत
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव में गुजरात की दोनों सीटें जीत ली है. पार्टी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और जुगल ठाकोर को यहां अपना उम्मीदवार बनाया था. दो कांग्रेस विधायकों अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह झाला ने चुनाव में क्रॉसवोटिंग की.
मतदान ख़त्म होने के बाद दोनों ने राज्य विधानसभा से अपना इस्तीफा भी दे दिया. ये दो सीटें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सांसद चुने जाने के कारण खाली हुए थे.

इमेज स्रोत, Reuters
नागरिकता के सवाल पर एक्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर सकते हैं ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अगले साल होने वाली जनगणना में नागरिकता के सवाल को जोड़ने के लिए वो एक्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इसके ख़िलाफ़ फ़ैसला दिया है. अदालत ने इस प्रस्ताव के पीछे दिए गए तर्कों पर सवाल खड़े किए थे.
राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अमरीका में रह रहे विदेशी लोगों की संख्या स्थापित करने के लिए ये सवाल पूछा जाना ज़रूरी है. वहीं न्याय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सवाल शामिल किया जाए या नहीं इसे लेकर वो अभी भी इस बारे में दिए गए तर्कों की समीक्षा कर रहे हैं.
एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज ने कहा है कि इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या अधिकारी नस्लीय भेदभाव से प्रेरित हैं. अमरीका का संविधान जनगणा पर नज़र रखने का अधिकार कांग्रेस को देता है, संवाददाताओं का कहना है कि यदि इस विषय पर राष्ट्रपति का सीधा आदेश आता है तो इससे नया संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है.

विंबलडन के प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचीं गॉफ़
अमरीका की पंद्रह वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ़ ने विंबलडन में एक सेट हारने के बाद ज़बरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की और अंतिम सौलह में अपने लिए जगह बना ली.
इस जीत के बाद कोको ने कहा, "मैं राहत की सांस ले रही हूं कि ये मुक़ाबला ख़त्म हो गया. ये एक लंबा मैच था, वो अविश्वस्नीय खेल रही थीं. सेंटर कोर्ट पर ये मेरा पहला मैच था. लोग कह रहे हैं कि कोर्ट वन मेरा कोर्ट है लेकिन शायद सेंटर कोर्ट भी मेरा ही कोर्ट है. दर्शक शानदार थे, मैं एक पॉइंट से नीचे थी तब भी वो मेरा हौसला बढ़ा रहे थे. मैं उनकी शुक्रगुज़ार हूं."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















