पुणे दीवार हादसाः 'जब वहाँ पहुँचा तो सब कुछ खत्म हो गया था'

इमेज स्रोत, ANI
'मेरा भाई भी था वहाँ. सगा भाई. रात में ख़बर मिली तो किसी की गाड़ी लेकर यहाँ पहुँचा, लेकिन पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है.'
महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढहने से हुई जिन 15 लोगों की मौत हुई उनमें रंजय साहनी का सगा भाई भी शामिल था.
रंजय साहनी ने बीबीसी को बताया, "मेरा भाई लोग वहाँ काम करता था. एक बजे रात को हमें दीवार गिरने का ख़बर मिला. हम गाड़ी लेकर यहाँ आए तो पता चला कि सब कुछ खत्म हो गया है. एनडीआरएफ़ की टीम शव निकाल रही थी. मेरा सगा भाई भी मरने वालों में है. यहाँ हम 30-35 लोग काम करते हैं."

महाराष्ट्र के पुणे में दीवार ढह जाने से जिन 15 लोगों की मौत हो गई है उनमें सभी बिहार के कटिहार ज़िले के रहने वाले थे.
एनडीआरएफ़ के अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में 10 पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं. यह हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाक़े में हुआ है.
यहां शुक्रवार सुबह शुरू हुई बारिश देर रात तक होती रही. दीवार ढह जाने की घटना आधी रात में घटी.
रंजय ने बताया कि वहाँ करीब 12-15 महिलाएं थी.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले पर खेद जताया है और ट्वीट किया, "पुणे में दीवार गिरने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पुणे के कलेक्टर को मामले की जांच करने को कहा गया है."

इमेज स्रोत, ANI
घटना की सूचना मिलने के बाद ज़िला कलेक्टर नवलकिशोर राम घटना स्थल पर पहुंचे. वहां चल रहे बचाव कार्य का उन्होंने जायजा लिया.
घटनास्थल पर निर्माणकार्य चल रहा था और मृतक वहीं रह रहे थे.
ज़िला कलेक्टर ने कहा, "मूसलाधार बारिश के कारण यह दीवार गिरी है और हादसा कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही से हुआ है. 15 लोगों की मौत सामान्य बात नहीं है. मरने वाले अधिकतर लोग बिहार और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राज्य के मंत्री विजय शिवतरे ने बीबीसी मराठी को बताया कि मृतकों के शव बिहार ले जाए जाएंगे. ज़िला कलेक्टर इसे देख रहे हैं. उन्होंने बताया, "एनडीआरएफ़ की तरफ से चार लाख रुपए दिए जाएंगे और अन्य मदद मुख्यमंत्री सहयोग फंड से की जाएगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
मरने वाले कौन?
- आलोक शर्मा (28)
- मोहन शर्मा (24)
- अमन शर्मा (19)
- रवि शर्मा (19)
- लक्ष्मीकांत साहनी (33)
- सुनील सिंह (35)
- ओवी दास (2)
- सोनाली दास (6)
- भीमा दास (38)
- संगीता देवी (26)
- अजित कुमार शर्मा (7)
- रेखाल कुमार शर्मा (5)
- नीवा देवी (30)
- दीपरंजन शर्मा
- अवधेश सिंह
पुणे के पुलिस कमिश्नर के वेकेंटेशम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















