पुणे में दीवार में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौतः प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार देर रात एक मकान की दीवार गिर जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है.
ये हादसा पुणे के पास कोंढवा इलाक़े का बताया जा रहा है.
शुरुआती ख़बरों के अनुसार मरने वालों में 10 पुरुष, एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य के लिए घटना स्थल पर मौजूद है.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में कल से ज़ोरदार बारिश हो रही है. शुक्रवार को मुंबई के कई इलाकों में पानी भी भर गया था. बारिश के असर रेल और हवाई यातायात पर देखनो को मिला.
लोकल ट्रेन बुरी तरह प्रभावित रही. 33 ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं और 250 से ज़्यादा देरी से चलीं. वहीं, दृश्यता कम होने की वजह से मुंबई आने वाली उड़ाने भी देर से पहुंचीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस में लगी इस्तीफ़ों की झड़ी
दैनिक जागरण के मुताबिक राहुल गांधी के एक बयान के बाद कांग्रेस में इस्तीफ़ों की झड़ी लग गई है.
पार्टी महासचिव दीपक बाबरिया, गोवा के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोडानकर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और विभिन्न राज्यों के 150 नेताओं ने शुक्रवार को इस्तीफ़े भेज दिए.
हरियाणा के नेताओं के साथ गुरुवार को हुई बैठक में राहुल ने दिग्गजों द्वारा हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के लिए आगे नहीं आने की बात कही थी. जिसके बाद से इस्तीफ़े शुरू हो गए.
कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़े की पेशकश की थी. पार्टी ने उसे अस्वीकार कर दिया था लेकिन उसके बाद भी राहुल इस्तीफ़ा देने के फैसले पर अड़े हुए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
रेलवे की भर्ती में आधी महिलाएं
जनसत्ता में ख़बर दी गई है कि रेलवे की 9000 भर्तियों में आधे पदों पर महिलाएं की भर्ती की जाएगी.
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में महिलाओं की कमी को देखते हुए सरकार ने आरपीएफ में खाली पड़े 9000 पदों पर होने वाली भर्तियों में आधे पर महिलाओं को भर्ती करने का फैसला किया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने प्रश्नकाल के दौरान इस फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरपीएफ में अभी महिला कांस्टेबलों की संख्या सिर्फ 2.25 फीसदी है. आरपीएफ में महिलाओं कि भागीदारी बढ़ाने के प्रधानमंत्री के निर्देश पर मंत्रालय ने अगली भर्ती में आधे पदों पर महिलाओं की भर्ती करने का फैसला किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















