इसराइली पीएम की पत्नी ने किया सरकारी पैसे का दुरुपयोग

सारा नेतनयाहू

इमेज स्रोत, Reuters

इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू की पत्नी ने सरकारी पैसों के दुरुपयोग की बात स्वीकार की है. अब उन्हें 15 हज़ार डॉलर सरकार को चुकाने होंगे.

सारा पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री निवास में रसोइया न होने का बहाना बनाकर बाहर के खाने पर 99,300 डॉलर ख़र्च किए.

पिछले साल उन पर धोखाधड़ी करने और विश्वास तोड़ने का मुक़दमा दर्ज किया गया था.

उनके अधिवक्ता का कहना है कि मामले का सारा से कोई संबंध नहीं है और यह उनके पति को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास है.

यरूशलम पोस्ट के मुताबिक अब प्रधानमंत्री की पत्नी का आपराधिक रिकॉर्ड भी होगा.

समझौते के तहत अब सारा नेतन्याहू को 12,490 डॉलर सरकार को चुकाने होंगे. उन पर 2777 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.

पूरी नहीं थी जानकारी

अभियोजक इरेज़ पाडान का कहना है कि अभियोजन ने सही और संतुलित समझौते तक पहुंचने के लिए कई रियायतें दी हैं अन्यथा 80 गवाहों को अदालत में बुलाना पड़ता.

उन्होंने कहा कि अभियोजन को पता है कि आपराधिक आरोप और लगाए गए जुर्माने में सह-संबंध नहीं है हालांकि क़ानून में पूर्ण सह-संबंध अनिवार्य भी नहीं है.

बीते साल सारा नेतन्याहू के वकीलों ने दलील दी थी कि उन्हें बाहर से खाना मंगाने की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी.

उनका कहना था कि खाना घर के प्रबंधक ने मंगाया और इसे मेहमानों को खिलाया गया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)