You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मदरसों में गोडसे नहीं पैदा होते, कहा आज़म ख़ान ने: आज की पांच बड़ी ख़बरें
मदरसों को मुख्यधारा के शिक्षा केंद्रों में शामिल करने के मौजूदा सरकार के फ़ैसले पर समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म ख़ान ने निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि मदरसों में धार्मिक शिक्षा के साथ साथ अंग्रेज़ी, हिंदी और गणित भी पढ़ाया जाता है. ये हमेशा से ही होता रहा है. अगर आप उनकी स्थिति सुधारने में मदद करना चाहते हैं तो मदरसों की इमारतें बनवाइए, उन्हें फ़र्नीचर दीजिए और दोपहर के भोजन की व्यवस्था कीजिए.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मदरसे नाथूराम गोडसे या प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को पैदा नहीं करते. सबसे पहले तो नाथूराम गोडसे के विचारों को फैलाने वालों को लोकतंत्र का दुश्मन घोषित करना चाहिए."
गुजरात पर चक्रवात 'वायु' का ख़तरा, अलर्ट जारी
अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफ़ान 'वायु' महाराष्ट्र से उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ रहा है.
मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी किया जिसके अनुसार चक्रवाती तूफ़ान बुधवार की रात गुजरात के तटीय इलाकों पोरबंदर और कच्छ से टकरा सकता है.
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान के और गंभीर रूप धारण करने की आशंका जताई है. तूफ़ान की रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
समुद्री तूफ़ान से निपटने के लिये गुजरात प्रशासन हाई अलर्ट पर है. कच्छ से लेकर दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि तटीय इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जायेगा.
उन्होंने द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ आने वाले पर्यटकों से 12 जून को दोपहर बाद सुरक्षित स्थानों पर चले जाने कि गुजारिश की है.
वामपंथी नेता पानसरे की हत्या मामले में दक्षिणपंथी कालसकर गिरफ़्तार
महाराष्ट्र पुलिस ने वरिष्ठ वामपंथी नेता गोविन्द पानसरे की हत्या के मामले में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता शरद कालसकर को गिरफ़्तार किया है.
महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक राज्य सीआईडी की एसआईटी ने कालसकर को मुम्बई से गिरफ़्तार किया है और उन्हें कोल्हापुर में एक अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने 18 जून तक कालसकर को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
सीबीआई के मुताबिक कालसकर उन दो शूटरों में से एक थे जिन्होंने विचारक नरेन्द्र दाभोलकर की 2013 में पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी थी.
नृपेंद्र मिश्रा फिर बने प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को दोबारा मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने नृपेंद्र मिश्रा (रिटायर्ड आईएएस अधिकारी) की दोबारा नियुक्त पर अपनी मुहर लगायी. इस दौरान उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त रहेगा.
वहीं, केंद्रीय कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने पीके मिश्रा (रिटायर्ड आईएएस अधिकारी) को भी दोबारा प्रधानमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है. इन्हें भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
रूसः पत्रकार इवान गोलुनोव को रिहा
रूस में लोगों के भारी विरोध के कारण पत्रकार इवान गोलुनोव को रिहा कर दिया गया है. गोलुनोव पर ड्रग्स बेचने का आरोप था.
रूस के गृह मंत्री व्लादिमीर कोलोकोत्सेव ने माना कि गोलुनोव पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जाँच शुरू कर दी गई है. गृह मंत्री ने कहा कि वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस मामले को देख रहे दो वरिष्ठ अफसरों को बर्खास्त करने के लिए कहेंगे.
मॉस्को में आपराधिक जाँच कार्यालय से बाहर निकलने गोलुनोव का वहाँ बड़ी संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने स्वागत किया.
रूसी पत्रकार गोलुनोव ने कहा, "समर्थन के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं अब भी नहीं समझ पा रहा हूँ कि हो क्या रहा है. मैं खुश हूँ कि न्याय हुआ और आपराधिक मामला वापस ले लिया गया है. मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि जाँच जारी रहेगी और ये भी उम्मीद करता हूँ कि कोई और जो मेरे साथ गुजरा, वैसा किसी के साथ न हो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)