You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
30 हज़ार मदरसों को सरकारी नियंत्रण में लेगा पाकिस्तानः प्रेस रिव्यू
चरमपंथ से निपटने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने सोमवार को घोषणा की कि वो तीस हज़ार से ज़्यादा मदरसों को अपने नियंत्रण में लेगा और मुख्यधारा की शिक्षा व्यवस्था से जोड़ेगा.
एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि छात्रों को समसामयिक विषय पढ़ाए जाएंगे और ऐसा पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा, जिसमें हेट स्पीच ना हो, ताकि छात्रों को सभी संप्रदायों का आदर करना सिखाया जाए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ रावलपिंडी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने कहा कि पाकिस्तान में धार्मिक मदरसों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है. उनके मुताबिक़ 1947 में जहां 247 मदरसा थे वहीं 1980 में 2861 हो गए.
उन्होंने कहा, "और अब तीस हज़ार से ज़्यादा मदरसे हैं. जिनमें से सिर्फ़ 100 में चरमपंथ पनप रहा है."
मेजर जनरल आसिफ़ ग़फ़ूर ने कहा कि मदरसों को नियंत्रित करने और मुख्यधारा में लाने के लिए कई क़दम उठाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सभी मदरसों को शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत लाया जाएगा.
सीजेआई मामले में तीन घंटे सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस इंदू मलहोत्रा की तीन सदस्यी समिति ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच फिर से शुरू कर दी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ समिति के सदस्यों ने सोमवार को दूसरी बार शिकायत करने वाली महिला से मुलाक़ात की.
ये पूरी प्रक्रिया बंद दरवाज़े के पीछे हुई. मामले के जानकार लोगों के मुताबिक़ शिकायत करने वाली महिला शाम साढ़े चार बजे पैनल के सामने पेश हुई और ये जांच तीन घंटे तक चली.
जांच प्रक्रिया कल पूरी नहीं हो सकी थी, इसलिए सुनवाई आज भी जारी रहेगी.
चौथे चरण में भी बंगाल में हिंसा
लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 64 फीसदी मतदान हुआ.
तीसरे चरण की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़ बंगाल के आसनसोल, बीरभूम सीट के नानूर, रामपुरहाट, नलहाटी और सिउरी इलाकों में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसा की ख़बरें दिनभर आती रहीं.
आसनसोल में सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और हवा में गोलियां दाग़नी पड़ीं.
बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार में तोड़फोड़ की गई.
दुबराजपुर इलाक़े में मतदाताओं ने कथित तौर पर हाथापाई की.
राजनीति के बारे में ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन देशभक्त हूं - सनी देओल
पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के लोक सभा उम्मीदवार सनी देओल ने सोमवार को चुनाव प्रचार का आग़ाज़ कर दिया.
नामांकन दाख़िल करने के बाद उन्होंने चार मिनट का भाषण दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही वो राजनीति में नए हैं, पर वो एक देश-भक्त हैं.
ये ख़बर हिंदुस्तान टाइम्स में है. पीले रंग की पगड़ी पहने सनी देओल ने कहा, "आपने भरोसा किया, इसलिए मैं यहां आया हूं. आपका प्यार मुझे यहां लाया है."
सनी के साथ उनके छोटे भाई बॉबी देओल और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष श्वेत मलिक भी थे.
सनी देओल गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुनील जाखड़ के ख़िलाफ़ चुनाव मैदान में हैं.
जेट के कर्मचारियों ने जुटाए तीन हज़ार करोड़
जेट एयरवेज़ के कर्मचारियों के एक समूह ने बाहरी निवेशकों की मदद से तीन हज़ार करोड़ जुटाने का दावा किया है.
कर्मचारियों ने एयरलाइन में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने की अनुमति मांगी है.
ये ख़बर अमर उजाला में है. कुछ दिन पहले भारी क़र्ज़ में डूबे जेट एयरवेज़ के प्रबंधकों ने जेट की सेवा को अस्थायी रूप से निलंबित करने का फ़ैसला लिया था.
एयरलाइन पर एक अरब डॉलर (तक़रीबन 7000 करोड़ रुपये) से ज़्यादा का क़र्ज़ है और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले देनदारों ने कंपनी को इमरजेंसी क़र्ज़ देने से इनकार कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)