योगी आदित्यनाथ पर 'आपत्तिजनक' ट्वीट, पत्रकार प्रशांत कनौजिया गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Prashant Kanojia/Facebook
- Author, टीम बीबीसी हिंदी
- पदनाम, नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करने के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार किए गए पत्रकार का नाम प्रशांत कनौजिया है और उन्हें शनिवार को उनके दिल्ली स्थित घर से गिरफ़्तार करके लखनऊ ले जाया गया.
प्रशांत की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने बीबीसी को बताया, "उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें एक महिला ख़ुद को योगी आदित्यनाथ की प्रेमिका बता रही थी."
इस वीडियो के साथ उन्होंने योगी का ज़िक्र करते हुए एक टिप्पणी की थी.
इस सम्बन्ध में लखनऊ के हज़रतगंज थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है और प्रशांत कनौजिया पर आईटी एक्ट की धारा 66 और मानहानि की धारा (आईपीसी 500) लगाई गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
समाजवादी पार्टी ने प्रशांत की गिरफ़्तारी की आलोचना की है. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, "कानून व्यवस्था के मामले में फेल सरकार पत्रकारों पर अपनी हताशा निकाल रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ये भी पढ़ें: एक MEME पर लोगों को जेल क्यों हो जाती है?
पुलिसकर्मी ने ही की शिकायत
एफ़आईआर की प्रति में लिखा है कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रशांत कनौजिया ने योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' करके उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की है.
एफ़आईआर के मुताबिक, पुलिस को शुक्रवार दोपहर 12.07 बजे घटना की सूचना मिली. एफ़आईआर में शिकायतकर्ता का नाम विकास कुमार दर्ज है. हमने विकास से बात की तो पता चला कि वह हज़रतगंज थाने में ही पुलिस इंस्पेक्टर हैं.
हमने उनसे शिकायत दर्ज कराने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा, "उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इसलिए मैंने शिकायत की. बाकी जानकारी आप एसएचओ साहब से ले लीजिए."
प्रशांत समाचार वेबसाइट 'द वायर' में काम कर चुके हैं और अब स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं.

इमेज स्रोत, UP Police
हमारे स्तर का मामला नहीं: एसएचओ
जब हमने लखनऊ हज़रतगंज के एसएचओ राधारमन सिंह से बात की तो उन्होंने इतना ही कहा कि यह उनके स्तर का मामला नहीं है.
हमने पूछा कि क्या हज़रतगंज थाने से कोई टीम प्रशांत कनौजिया को गिरफ़्तार करने पहुंची थी तो उन्होंने कहा, "हमें इस बारे में जानकारी नहीं है."
प्रशांत के पूर्व सहकर्मी अमित सिंह ने बताया कि शनिवार को उनके पास अज्ञात शख़्स का फोन आया और उसने प्रशांत का पता मांगा.
उन्होंने बताया, "उसने ख़ुद को प्रशांत का दोस्त बताया. मैंने उसे पता नहीं दिया लेकिन उसका नंबर लेकर प्रशांत को दे दिया. इसके बाद प्रशांत का मुझे संदेश आया कि मैं उनकी पत्नी से बात कर लूं. मैंने बात की तो पता चला कि उन्हें सादे कपड़ों में आए दो लोग ले गए हैं."
प्रशांत कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने बताया कि शनिवार दोपहर दो पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में आए और प्रशांत को ले गए.
जगीशा के मुताबिक़, ''इससे पहले अमित भैया ने बताया था कि कोई उन्हें मोहल्ले में ढूंढ रहा है.''
उन्होंने कहा, ''प्रशांत को ऐसे ट्वीट के लिए गिरफ़्तार किया जो हजारों लोगों ने शेयर किया, हज़ारों लोगों ने ट्वीट किया. प्रशांत ने वो ट्वीट मज़ाकिया अंदाज़ में किया था. इससे ज़्यादा मैं क्या कह सकती हूं?''
ये भी पढ़ें:योगी के 'नोट के बदले वोट' वाले वीडियो का सच
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक टिप्पणी' के मामले में नोएडा पुलिस ने एक टीवी न्यूज़ चैनल के हेड और संपादक को भी गिरफ्तार किया है.

इमेज स्रोत, NOIDA POLICE
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















