सुप्रीम कोर्ट की आंतरिक समिति के सामने पेश हुए जस्टिस गोगोई: प्रेस रिव्यू

रंजन गोगोई

इमेज स्रोत, Reuters

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट की पूर्व कर्मचारी के आंतरिक जांच समिति के सामने पेश होने से इनकार करने के एक दिन बाद, बुधवार को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जजों की तीन सदस्यीय समिति के सामने पेश हुए.

समिति ने शिकायतकर्ता महिला की गैर-मौजूदगी में सुनवाई जारी रखने का फैसला किया है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को मंगलवार को चिट्ठी देकर समिति से सामने पेश होने की गुज़ारिश की गई थी.

अखबार ने सूत्रों के हवाले से छापा है कि जांच पूरी होने के बाद समिति सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के सेकेट्री जनरल को सौंपेगी.

ये पहली बार है जब कोई सीजेआई यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही किसी समिति के सामने पेश हुए हैं.

चंद्रयान

इमेज स्रोत, Getty Images

छह सितंबर को चांद पर जा सकता है भारत

इसरो ने बुधवार को कहा कि वो भारत के दूसरे चंद्र मिशन 'चंद्रयान-2' को लॉन्च करने की योजना बना रहा है. उसके मुताबिक ये लॉन्च 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच हो सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट का काफी काम अभी बाकी है.

इसरो ने एक बयान में कहा, "चंद्रयान-2 की लॉन्च के लिए सारे मॉड्यूल तैयार हो रहे हैं. ये लॉन्च 9 जुलाई से 16 जुलाई के बीच हो सकता है और 6 सिंतबर 2019 तक चांद पर पहुंच सकता है."

भारत के दूसरे चंद्र मिशन का लॉन्च पहले अप्रैल में होने वाला था, लेकिन इसरो ने इसे ये कहते हुए टाल दिया कि मिशन में फिलहाल कुछ पेचीदगियां हैं.

सेना ने शेयर की 'हिममानवों के पैर' की तस्वीर

इमेज स्रोत, ADGPI

येति नहीं, भालू के पैर के निशान : नेपाल

नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय सेना के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उसने कहा था कि उसकी पर्वतारोहण अभियान टीम को पहली बार रहस्मय 'येति' यानी हिममानव के पैरों के निशान मिले हैं.

भारतीय सेना का दावा था कि टीम ने पैरों के निशान मकालू बारुण इलाके में देखे. ये इलाका नेपाल-तिब्बत सीमा के पास है.

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक भारतीय सेना के साथ गए स्थानीय पोर्टर्स, इलाके के स्थानीय लोगों और नेपाल के सैन्य अधिकारियों ने भारतीय सेना के दावे को खारिज किया है.

उनका कहना है कि पैरों के ऐसे निशान इलाके में पहले भी देखे जाते रहे हैं और ये निशान भी जंगली भालू के थे.

मनीष सिसोदिया

इमेज स्रोत, Getty Images

बीजेपी विधायक खरीदने की कोशिश में: सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने 10-10 करोड़ में आम आदमी पार्टी के सात विधायक खरीदने की कोशिश की है.

जनसत्ता अखबार के मुताबिक सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इससे पहले भी आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी, जिसपर जनता ने उचित जवाब दिया था.

उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जनता उन्हें करारा जवाब देगी.

वहीं बीजेपी ने कहा है कि आप विधायक खुद ही पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं.

सिसोदिया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के मीडिया प्रमुख अशोक गोयल ने कहा, "चुनाव में हार के डर से आप परेशान है और इस तरह का विचित्र आरोप लगाकर उनके नेता ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं."

बुर्का

इमेज स्रोत, Getty Images

'भारत में भी हो बुर्के पर बैन'

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री से सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले एक लेख पर बुधवार को विवाद छिड़ दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस लेख में ईस्टर संडे पर श्रीलंका में हमलों के बाद वहां बुर्के पर लगाए गए बैन का स्वागत किया गया है और भारत में भी ऐसे प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.

शिवसेना के मुखपत्र सामना की एक संपादकीय में लिखा गया, "अगर रावण की लंका में ये हो सकता है तो राम की अयोध्या में क्यों नहीं?"

इसमें ये भी कहा कि ये प्रतिबंध 'राष्ट्रीय हित' में लगाया जाना चाहिए.

हालांकि विवाद बढ़ता देख शिवसेना ने इस मामले से किनारा कर लिया और इसे एक 'निजी राय' बताया. ये लेख शिवसेना के कार्यकारी संपादक संदय राउत ने लिखा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)