अमरीका में भारतीय मूल के तीन और एक भारतीय की हत्याः पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, PTI
अमरीका के सिनसिनाटी में एक भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के तीन अन्य लोगों की हत्या का मामला सामने आया है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
हालांकि उन्होंने हेट क्राइम की आशंकाओं को ख़ारिज कर दिया है.
विदेश मंत्री ने ट्वीट किया कि "अमरीका स्थित भारतीय दूतावास ने मुझे सिनसिनाटी में रविवार को हुई 4 लोगों की हत्या की जानकारी दी है. इनमें से एक भारतीय नागरिक था, जो कि अमरीका की यात्रा पर गया था. जबकि, अन्य तीन भारतीय मूल के ही थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सुषमा ने दूसरे ट्वीट में लिखा, "पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन यह हेट क्राइम नहीं है. न्यूयॉर्क में हमारे काउंसल जनरल संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हैं और मुझे लगातार अपडेट कर रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

इमेज स्रोत, Getty Images
पीएम मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दिया है.
1 अप्रैल 2019 को महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की रिपोर्ट महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आयोग को सौंपी थी.
अपने फ़ैसले में आयोग ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों, और जन प्रतिनिधि क़ानून के नियमों के मुताबिक इस भाषण की विस्तृत जांच की गई और आयोग इस नतीजे पर पहुंचा कि प्रधानमंत्री ने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है.
कांग्रेस सांसद सुष्मिता देब ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुष्मिता देव की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है. इस पर अगली सुनवाई अब गुरुवार को होगी.
आज़म ख़ान पर एक बार फिर लगा प्रतिबंध
अपने विवादित बयानों के लिए चर्चित समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान पर एक बार फिर चुनाव आयोग ने 48 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है. उन पर निर्वाचन अधिकारियों को धमकाने और सांप्रदायिकता फ़ैलाने का आरोप है. पाबंदी बुधवार सुबह 6 बजे से प्रभावी हो गई है.
इस दौरान आज़म कोई जनसभा, रैली, भाषण नहीं कर सकेंगे और न ही कोई इंटरव्यू या राजनीतिक बयान ही दे पाएंगे.
आज़म ने बीते हफ़्ते रामपुर में आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में कहा था, 'यहां ज़िला प्रशासन ने लोगों को वोट नहीं देने जाने की धमकी दी. पूरे भारत में रामपुर अकेला ऐसा बदनसीब शहर है, जहां सिर्फ एक वर्ग के लोगों का वोट न पड़े इसके लिए उन पर कहर बरपाया गया, दुकानें तोड़ दी गईं और सामान लूट लिए गए."
इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने के लिए उन पर 72 घंटे चुनाव प्रचार नहीं करने का प्रतिबंध लगाया गया था.
पुरी से होकर गुजरेगा 'फ़ानी' चक्रवात
मौसम विभाग ने चक्रवात 'फ़ानी' को लेकर नई चेतावनी जारी की है.
अपने ट्वीट में मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात 'फ़ानी' और अधिक विकराल रूप ले सकता है और शुक्रवार दोपहर (3 मई) तक ओडिशा के तटीय शहर पुरी से होकर गुजरेगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
विभाग ने बताया कि यह चक्रवात फिलहाल पुरी से क़रीब 710 किलोमीटर दूर है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4

इमेज स्रोत, Getty Images
फिफ़्थ जेनरेशन ले कर आयेगा फ़ेसबुक, निजता के मामले में बड़ा कदम
निजता की सुरक्षा करने में नाकाम रहने के आरोप झेलते रहे फ़ेसबुक ने अपने सोशल मीडिया ऐप्स में बदलाव की घोषणा ही है.
फ़ेसबुक के मुताबिक अब उसका प्लेटफॉर्म ज़्यादा सुरक्षित होगा. फ़ेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क ज़करबर्ग ने कहा कि इसी साल फ़ेसबुक अपनी फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च करेगा जो ज़्यादा तेज़ और सुरक्षित होगी.
ज़करबर्ग ने कहा कि मैसेंजर और वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे दो अरब लोगों की निजी बातचीत अब सिर्फ उन तक रहेगी और हैकर्स, सरकार या फ़ेसबुक कोई भी उसे देख सुन नहीं सकेगा.
मार्क ने कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया में निजता के मामले में ये ऐतिहासिक कदम होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














