आसाराम के बेटे नारायण साईं भी बलात्कार मामले में दोषी क़रार

नारायण साईं

इमेज स्रोत, Facebook/Narayan Prem Sai

आसाराम के बेटे नारायण साईं को बलात्कार के एक मामले में गुजरात की एक अदालत ने दोषी ठहराया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सूरत के एक सत्र न्यायालय ने दोषी ठहराते हुए सज़ा पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.

इस मामले में 30 अप्रैल को सज़ा सुनाई दजाएगी.

नारायण साईं को सूरत की एक महिला के साथ बलात्कार के मामले में 2013 में गिरफ़्तार किया गया था.

महिला और उसकी बहन ने जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मामला दर्ज किया गया.

महिला ने आरोप लगाया कि सूरत में आसाराम के आश्रम में रहते हुए नारायण साईं ने उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया.

नारायण साईं को हरियाणा के पिपली से गिरफ़्तार किया गया था.

उनके पिता आसाराम पहले ही एक अन्य बलात्कार मामले में दोषी क़रार दिए जा चुके हैं और आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)