सेना को वन रैंक वन पेंशन दिया है तो गौरवगान क्यों ना करेंः मोदी - पाँच बड़ी खबरें

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

कर्नाटक के बेंगलुरू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हमने अगर सेना को वन रैंक वन पेंशन दिया है तो सेना का गौरवगान क्यों ना करें.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उन्होंने अपने भाषण में कहा, ''ये कांग्रेस आजकल कह रही है कि मोदी सेना का नाम नहीं लेगा. अगर सेना को वन रैंक वन पेंशन दिया है तो इस सेना का गौरवगान करना चाहिए कि नहीं करना चाहिए. अगर नेशनल वॉर मैमोरियल बनाया तो मोदी को इसका गौरवगान करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. ''

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

'मेरे साथ अली और बजरंगबली दोनों हैं'

बीएसपी प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि अली और बजरंग बली दोनों हमारे हैं और हम दोनों को चाहते हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आरएलडी नेता अजीत सिंह के साथ बदायूं में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, '' हम अली और बजरंग बली दोनों को चाहते हैं. खासकर बजरंग बली जो ख़ुद एक दलित थे. जैसा कि योगी जी ने पहले ही कहा है कि बजरंगबली जी जंगलों में रहते थे और दलित थे. ऐसे में वो भी हमारे ही हैं. ''

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को इस बार ना तो अली का वोट मिलेगा और ना ही बजरंगबली का.

मायावती रविवार को छत्तीसगढ़ के जंजगार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. बसपा के संस्थापक कांशीराम ने साल 1984 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

आज कठुआ में रैली करेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में जनसभा को संबोधित करेगी. उधमपुर-डोडा संसदीय क्षेत्र में 18 अप्रैल को चुनाव होंगे.

इस सीट से बीजेपी ने दो बार से लगातार यहाँ के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को मैदान में उतारा है.

राज्य में बीजेपी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी की एक महीने में दूसरी रैली है. इससे पहले 28 मार्च को उन्होंने अखनूर में चुनावी सभा को संबोधित किया था.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस की नई लिस्ट जारी

कांग्रेस 18 उम्मीदवारो की नई लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

कांग्रेस से यूपी में गठबंधन करने वाले अपना दल (एस) से कृष्णा पटेल को गोंडा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अंबाला से कुमारी शैलजा को उम्मीदवार बनाया गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सहयोगी पार्टी अपना दल को कांग्रेस ने गोंडा और पीलीभीत की दो सीटें दी हैं.

सूडान में हो रहा है तख़्तापलट का विरोध

एक ओर जहां सूडान में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति उमर अल बशीर और रक्षा मंत्री अवाद इब्न औफ़ के इस्तीफ़े को बड़ी जीत मान रहे हैं वहीं एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जिसे ये तख़्तापलट मंज़ूर नहीं है.

सूडान में प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, Reuters

उनका कहना है कि इसकी अगुवाई करने वाले बशीर के क़रीबी हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे लोगों ने देश की राजधानी ख़ार्तूम में मिलिट्री काउंसिल से मुलाक़ात की.

उनका कहना है कि उन्होंने नए सैन्य नेता द्वारा घोषित दो साल की संक्रमण अवधि को अस्वीकार कर दिया है. इस काउंसिल में सेना के अधिकारी और सुरक्षा सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)