मेरा हिंदुत्व असली, बीजेपी का राजनीतिक- केसीआरः पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, TWITTER
टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चुनाव से पहले हिंदुत्व के मुद्दे को उछालने और दूसरे धर्मों के ख़िलाफ़ प्रचार करके वोट हासिल करने की कोशिश पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने पूछा, "बीजेपी राम जन्मभूमि पर मेरा पक्ष जानने से पहले ये बताए कि बीजेपी राजनीतिक पार्टी है या एक धर्म प्रचार करने वाली पार्टी."
इसी दौरान केसीआर ने कहा, "हिंदू धर्म धार्मिक सहिष्णुता की सीख देता है. यह कभी भी किसी दूसरे धर्म के लोगों के लिए ग़लत बोलने के लिए नहीं कहता है. बीजेपी राजनीतिक हिंदुत्व करती है. मेरा हिंदुत्व असली हिंदुत्व है, आध्यात्मिक हिंदुत्व."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
हालांकि इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, "देश के वास्तविक मुद्दों को हल करने में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पूरी तरह विफल रहे हैं. दोनों पार्टियां केवल राजनीतिक ड्रामे का सहारा ले रही हैं."

इमेज स्रोत, @DRPRAMODSAWANT2/TWITTER
विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बुधवार को विधानसभा में अपनी सरकार का शक्ति परीक्षण करेंगे.
शक्ति परीक्षण के लिए राज्यपाल ने सुबह 11 बजे विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ही मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने बुधवार को सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा है ताकि वह अपना बहुमत साबित कर सके.
मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के अनुसार, उन्हें 21 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. जबकि इस समय 40 सदस्यों वाली विधानसभा में विधायकों की संख्या 36 है.
विधायकों की लंबी बैठक के बाद सोमवार-मंगलवार की रात को क़रीब 1.50 बजे डॉ. प्रमोद सावंत मुख्यमंत्री, सुदिन धवलीकर और विजय सरदेसाई उपमुख्यमंत्री बनाए गए. इसके अलावा नौ अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

इमेज स्रोत, PTI
अरुणाचल में BJP को झटका
अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को उस वक्त जोर का झटका लगा, जब दो मंत्रियों और 12 विधायकों सहित कुल 15 नेताओं ने मंगलवार को पार्टी छोड़कर नेशनल पीपुल्स पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर दिया.
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज्य महासचिव जारपुम गामलिन, गृहमंत्री कुमार वाई, पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन और कई विधायकों को टिकट नहीं देने के बाद बड़े पैमाने पर पार्टी छोड़ने का यह कदम सामने आया है.
राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 54 के लिए प्रत्याशियों के नामों पर बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने रविवार को मुहर लगाई. राज्य में 11 अप्रैल को लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, TWITTER/@INCUTTARPRADESH
शास्त्री जी के घर जाएंगी प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रही हैं. सात घंटे के इस दौरे के दौरान वो आम कार्यकर्ताओं से मिलेंगी, बाबा विश्वनाथ की पूजा करेंगी और पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के परिजनों से मिलने जाएंगी.
इसके अलावा प्रियंका गांधी रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के घर पर भी जाएंगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका और ब्राज़ील बेहद क़रीबः ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि मौजूदा वक़्त में ब्राज़ील और अमरीका जितने क़रीब हैं, उतने वो कभी नहीं थे. ये बातें उन्होंने ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारा का वाइट हाउस में स्वागत करते हुए कहीं.
ट्रंप ने कहा कि वो ब्राज़ील को नेटो या किसी और सहयोगी दल में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. ट्रंप ने ये भी कहा कि वो ब्राज़ील की अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विकास सहयोग संगठन का सदस्य बनने की मांग का समर्थन करते हैं.
एक बीबीसी संवाददाता ने बताया कि चूंकि दोनों नेता कट्टर राष्ट्रवादी इसलिए ज़ाहिर है, उनकी मुलाकात बेहद अच्छी रही.
दोनों ने एक दूसरे की तारीफ़ों की पुल बांधे. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इससे पहले किसी अमरीकी राष्ट्रपति ने किसी धुर दक्षिणपंथी नेता का इतनी गर्मजोशी से स्वागत नहीं किया. ट्रंप और बोलसोनारो ने एक दूसरे को अपने-अपने देशों की फ़ुटबॉल टीशर्ट भी तोहफ़े में दीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















