PUBG खेलने पर क्यों गिरफ़्तार किए गए दस लड़के: प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में मोबाइल गेम पबजी पर प्रतिबंध लगाया गया है.
इस प्रतिबंध के बाद यहां दस लोगों को पबजी खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने जांच के लिए इनके मोबाइल फ़ोन भी ज़ब्त कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस गेम को खेलने वाले इस हद तक आदी हो जाते हैं कि जब पुलिस की टीम इन्हें पकड़ने पहुंची तो उन्हें पुलिस के आने का अहसास तक नहीं हुआ.

इमेज स्रोत, Reuters
अज़ीम प्रेमजी ने 52750 करोड़ रुपए और दान किए
भारत की प्रतिष्ठित सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अज़ीम प्रेमजी ने 52750 करोड़ रुपए और दान करने की घोषणा की है.
इस घोषणा के साथ दान के लिए उनकी समग्र प्रतिबद्धता 1,45,000 करोड़ रुपए हो गई है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसी के साथ उनकी संस्था दुनिया की सबसे बड़ी फ़ाउंडेशन में से एक बन गई है.
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फ़ाउंडेशन के पास करीब चालीस अरब डॉलर के निवेश हैं जबकि फ़ोर्ड फ़ाउंडेशन के पास करीब 12 अरब डॉलर हैं.
प्रेमजी ने ऐसे समय में इतनी बड़ी रकम दान की है जब भारत के अमीरों की दान देने की प्रवृति कम हुई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सबसे अमीर लोग पांच साल के मुकाबले कम दान कर रहे हैं.
- यह भी पढ़ें | मसूद पर चीन का अड़ंगा क्या भारत की कूटनीतिक हार

इमेज स्रोत, Getty Images
बीएसएनएल कर्मचारियों को नहीं मिला फ़रवरी का वेतन
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के 1.76 लाख कर्मचारियों को फ़रवरी माह का वेतन नहीं मिला है.
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक एमटीएनएल की भी हालात ख़राब हैं, जहां सैलरी देरी से मिल रही है. एमटीएनएल के कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जेजे माठियाज़ ने अख़बार से कहा कि कर्मचारियों को अभी तक फ़रवरी माह का वेतन नहीं मिला है.
भारत के दूरसंचार क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से सरकारी कंपनियों की हालत ख़राब है.
- यह भी पढ़ें | मोदी दूसरों को आईना दिखाते हैं पर ख़ुद नहीं देखते

इमेज स्रोत, @AmitShah
मुद्रा नौकरी सर्वेक्षण का डेटा ठंडे बस्ते में
द इंडियन एक्सप्रेस की ही एक और रिपोर्ट के मुताबिक मुद्रा नौकरी सर्वेक्षण के डेटा को भी सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
सूत्रों के मुताबिक मुद्रा योजना के डेटा को चुनावों के बाद जारी किया जाएगा क्योंकि विशेषज्ञ समिति ने ब्यूरो के नतीजे तक पहुंचने के तरीके में गड़बड़ी पाई है.
ये सर्वे लेबर ब्यूरो ने किया है और इसमें मुद्रा योजना के तहत पैदा हुई नौकरियों का डेटा जुटाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















