क्या स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भारत के 100 शहर वाक़ई स्मार्ट बन गए हैं?: बीबीसी रियलिटी चेक

इमेज स्रोत, AFP
- Author, विनीत खरे
- पदनाम, बीबीसी रियलिटी चेक
दावा: साल 2015 में भारत सरकार ने पांच साल के भीतर 100 स्मार्ट शहर बनाने का वादा किया था.
सच्चाई: इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन आगे खिसक गई है क्योंकि किन शहरों को स्मार्ट बनाया जाएगा, इसका फ़ैसला एक ही वक़्त पर नहीं हुआ. इतना ही नहीं, अब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए आवंटित फ़ंड का एक छोटा सा हिस्सा ही इस्तेमाल हो पाया है.

भारतीय लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और इसलिए बीबीसी रियलिटी चेक टीम प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के किए दावों और वादों की पड़ताल कर रही है.

सरकार ने शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए निवेश का ऐलान साल 2014 में लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान किया था. इसके बाद 'स्मार्ट सिटी योजना' अगले साल यानी 2015 में लॉन्च हुई.
विपक्षी पार्टियों ने सरकार की 'स्मार्ट सिटी योजना' को प्रचार का एक ज़रिया भर बताया है और कहा है कि इसके नतीज़े ज़मीन पर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
भारत की शहरी आबादी तेज़ी से बढ़ रही है और अगले एक दशक में इसके 60 करोड़ तक पहुंच सकती है.
भारतीय शहरों की स्थिति ख़राब इंफ़्रास्ट्रक्चर और घटिया सार्वजनिक सेवाओं की वजह से बद से बदतर होती जा रही है.

'स्मार्ट सिटी' है क्या?
भारत सरकार ने ये साफ़ किया है कि स्मार्ट सिटी की कोई तय परिभाषा नहीं है. लेकिन इसने 100 चुने गए शहरों में रहने वाले लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए फ़ंड देने का वादा किया. सरकार ने शहरों को स्मार्ट बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और तौर-तरीकों के इस्तेमाल की बात कही थी.
सरकार का दावा था कि इन 100 शहरों में न सिर्फ़ बिजली और ऊर्जा की कमी पूरी करने वाली इमारतें होंगी बल्कि सीवेज के पानी कूड़े और ट्रैफ़िक जैसी तमाम बुनियादी समस्याओं से निबटने के लिए नई टेक्नॉलजी का इस्तेमाल भी होगा.
मोदी सरकार ने स्मार्ट सिटीज़ मिशन के लिए देश भर से 100 शहरों को चुना और शहरों की आख़िरी सूची 2018 में चुनी गई.
हालांकि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत ही इतनी देर से हुई कि इसकी पहली डेडलाइन पीछे छूट गई और अब इसे पूरा करने का वक़्त बढ़ाकर 2023 कर दिया गया है.
इस योजना के तहत हर स्मार्ट सिटी को केंद्र की ओर से कुछ सालाना बजट दिए जाने की बात कही गई थी. इसके अलावा राज्यों और स्थानीय निकायों की ओर से भी कुछ राशि दिलाने की योजना थी.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की उज्ज्वला स्कीम का लाभ कितनों को मिला?

क्या प्रोजेक्ट पूरा हो पाया?
दिसंबर 2018 तक सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के 5, 151 योजनाओं को मंज़ूरी दे दी थी जिसका बजट 2,000 बिलियन रुपयों के क़रीब था.
जनवरी, 2019 में सरकार की ओर से कहा गया कि इसकी 39% योजनाएं या तो जारी हैं या फिर पूरी हो चुकी हैं. इसके अलावा सरकार ने इस बारे में कोई और जानकारी नहीं दी.
हालांकि आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि स्मार्ट सिटी मिशन के लए जितना बजट आवंटित हुआ था, असल में ख़र्च उससे बहुत कम हुआ है.
साल 2015-2019 के बीच स्मार्ट सिटीज़ मिशन के लिए 166 अरब रुपये आवंटित किए गए थे. लेकिन इस साल जनवरी में सरकार ने ख़ुद स्वीकार किया कि योजना पर सिर्फ़ 35.6 अरब रुपये ख़र्च हुए हैं जो टोटल बजट का सिर्फ़ 21% है.
इसके अलावा, अब ये सवाल भी उठ रहे हैं कि जितने पैसे ख़र्च हुए उनका इस्तेमाल कहां और कैसे हुआ?
प्रोजेक्ट के लिए जो भी धनराशि अब तक आवंटित हुई है उसका 80% हिस्सा पूरे शहर को विकसित करने के बजाय उसके कुछ ख़ास हिस्सों को दुरुस्त करने में लगा दिया गया.
यही वजह है कि हाउसिंग और लैंड राइट्स नेटवर्क नाम के एक एनजीओ ने स्मार्ट सिटी मिशन को 'स्मार्ट एन्क्लेव स्कीम' कहा है.
ये भी पढ़ें: मोदी राज में क्या बड़े चरमपंथी हमले नहीं हुए?

इमेज स्रोत, Getty Images
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी मिशन शहरों की मौजूदा क्षमता बढ़ाने के बजाय नई योजनाओं पर ज़्यादा ध्यान देता है.
जानकार कहते हैं कि शहरों में साइकिल शेयर करने की सुविधा और पार्क बनाना तब तक नाकाफ़ी होगा जब तक इन चीज़ों को पूरे शहर की प्लानिंग में ठीक तरीके से शामिल न किया जाए.
संसदीय समिति की एक रिपोर्ट ने कहा है कि जो एजेंसियां इन योजनाओं को लागू करने के लिए ज़िम्मेदार हैं उनके साथ बेहतर तालमेल न होने की वजह से स्मार्ट सिटी मिशन का असर लोगों को नज़र नहीं आ रहा है.
सरकार का कहना है कि इसने स्थानीय निकायों को उनकी मौजूदा क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया था. लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि सरकार के ये प्रस्ताव कितने सफल रहे.
ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन का सपना कब होगा पूरा?

इमेज स्रोत, Getty Images
रफ़्तार में तेज़ी का दावा
सरकार का कहना है कि स्मार्ट सिटी मिशन ने पिछले साल बाकी वक़्त के मुकाबले रफ़्तार पकड़ी है.
सरकार ने संसद में बताया कि अक्टूबर, 2017 के मुकाबले स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पूरी होने वाली योजनाओं में 479% की बढ़त हुई है.
आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीबीसी को बताया कि प्रोजेक्ट के तहत 13 संयुक्त केंद्र पहले से ही चालू हैं.
पुरी ने कहा, "अगर हमने दिसंबर 2019 तक 100 में से 50 प्रोजेक्ट भी पूरे कर लिए हैं तो मेरे हिसाब से ये दुनिया में कहीं भी सबसे तेज़ी से लागू की गई योजनाओं में से एक है."

रिएलिटी चेक से जुड़ी अन्य ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















