You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
राहुल के मसूद अज़हर को 'जी' कह कर बुलाने पर भाजपा भड़की: आज की पांच बड़ी ख़बरें
दिल्ली में सोमवार को एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अज़हर को 'मसूद अज़हर जी' बुलाने पर बीजेपी ने आलोचना की है.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी और पाकिस्तान के बीच क्या सामान्य है? आतंकियों के लिए प्रेम."
राहुल गांधी ने कहा था, "जब इनकी पिछली सरकार थी उस दौरान आज के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल एक विमान में मसूद अज़हर जी के साथ बैठकर उन्हें कंधार में छोड़कर आ गए थे."
- यह भी पढ़ें | बालाकोट में भारत को एयर स्ट्राइक से क्या मिला
रमजान के दौरान चुनाव कराने पर चुनाव आयोग
रमजान के महीने के बीच चुनावों की तारीखों पर छिड़े सवालों को चुनाव आयोग ने नकारते हुए कहा है कि चुनावों के दौरान मुख्य त्योहारों और शुक्रवार का ध्यान रखा गया है.
आयोग की ओर से सोमवार को जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है रमजान के दौरान पूरे महीने के लिए चुनाव प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता.
कुछ पार्टियां और नेता इस पर सवाल उठा रहे थे. हालांकि एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि इस मसले पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में चुनाव होना अच्छा है और मुसलमान इस महीने में ज़्यादा वोट करेगा.
सुप्रीम कोर्ट में 10 फ़ीसदी आरक्षण पर 28 को सुनवाई
सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण का मामला संविधान पीठ को सौंपने पर सुप्रीम कोर्ट 28 मार्च को सुनवाई करेगा.
चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि 28 मार्च को सुनवाई होगी और तभी विचार किया जाएगा कि इसे संविधान पीठ को सौंपने की जरूरत है या नहीं.
सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 10 फीसदी आरक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
- यह भी पढ़ें | अनंत हेगड़े ने राहुल गांधी से मांगा डीएनए सबूत
एक हज़ार घंटे के अनुभव वाले ही उड़ा पाएंगे वोइंग 737
इथियोपिया में बोइंग के 737 मैक्स विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय एयरलाइंस के वही पायलट 737 मैक्स-8 उड़ा पाएंगे जिनके पास 1,000 घंटे का हवाई जहाज़ उड़ाने का अनुभव होगा.
डीजीसीए ने सह-पायलट के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं. 737 मैक्स-8 उड़ाने वाले सह-पायलट के पास 500 घंटे की उड़ान का अनुभव होना चाहिए.
इसके अलावा डीजीसीए ने इस मॉडल के विमानों का निरीक्षण किया है और कहा है कि इसको लेकर कोई ख़ास चिंता वाली बात नहीं है.
भारत में जेट एयरवेज़ और स्पाइसजेट जैसी विमानन कंपनियां इन विमानों का परिचालन कर रही हैं.
- यह भी पढ़ें | टीवी के तोते भारत-पाकिस्तान को पागल बना रहे हैं
ब्रेक्सिट समझौते पर टेरीजा मे
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा है कि उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ होने वाले ब्रेक्सिट समझौते के तमाम क़ानूनी बदलावों को परख लिया है.
उन्होंने कहा कि तमाम बदलाव पिछली व्यवस्था के आधार पर ही किए जाएंगे.
उत्तरी आयरलैंड और आइरिश गणतंत्र के बीच पैदा होने वाले टकराव को रोकने के लिए भी उचिक कदम उठाए जाएंगे. मंगलवार को ब्रिटेन के सांसद ब्रेक्सिट के संशोधित प्रारूप के लिए वोट डालेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)