You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दिल्ली: पत्नी की हत्या कर लाश के साथ रात भर सोया- प्रेस रिव्यू
दिल्ली में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति को शराब पीने पर रोका तो पति ने उसकी हत्या कर दी और उसके बाद रात भर पत्नी की लाश के साथ सोया रहा.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार दिल्ली के निहाल विहार इलाक़े में 30 साल के एक शख़्स ने अपनी पत्नी की इस बात पर हत्या कर दी कि वह उसे शराब पीने से रोक रही थी.
अख़बार ने लिखा है कि हत्या के अभियुक्त का नाम प्रेम सिंह है और उनकी पत्नी का नाम बबली था. दोनों किराए के कमरे में रहते थे. पुलिस ने बताया कि इस हत्या के बाद प्रेम सिंह फ़रार हो गया था लेकिन अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.
पुलिस के सामने अपने इक़बालिया बयान में प्रेम सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ शराब पीने की वजह से झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने बबली की हत्या कर दी.
इनके दो बच्चे हैं जिनकी उम्र सात और पांच साल है. पुलिस का कहना है कि बबली एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं और प्रेम सिंह एक निजी सैटेलाइट टीवी सर्विस के साथ काम करता है.
भारतीय क्रिकेटरों के फ़ौजी टोपी पहनने पर आपत्ति
भारतीय क्रिकेटरों द्वारा मैच के दौरान फ़ौजी टोपी पहनने पर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी में शिकायत की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित समाचार के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के पास शिकायत की है कि विराट कोहली की टीम ने क्रिकेट का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फ़ौजी टोपी पहनी थी. दरअसल भारतीय खिलाड़ी इसके ज़रिए पुलवामा हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहते थे.
अख़बार के मुताबिक़ पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि आईसीसी को इस संबंध में कुछ क़दम उठाना चाहिए.
इसके अलावा पाकिस्तान के सूचना मंत्री फ़वाद चौधरी ने भी कहा है कि अगर भारतीय टीम यह सब करना नहीं रोकेगी तो पाकिस्तान के खिलाड़ी भी अपने मैचों में कश्मीरियों पर होने वाले कथित अत्याचारों की तरफ़ ध्यान दिलाने के लिए बांह में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे.
सेना की तस्वीरें चुनाव प्रचार में इस्तेमाल न करें
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वे अपने चुनाव प्रचार में सेना की तस्वीरों का इस्तेमाल न करें. पुलवामा हमला और उसके बाद बालाकोट में भारत की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक के बाद यह देखने को मिला की कई जगह चुनाव प्रचार में सेना से जुड़ी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया.
नवभारत टाइम्स के अनुसार चुनाव आयोग ने साल 2013 में सभी राष्ट्रीय दलों के अध्यक्ष और महासचिवों को लिखे खत की ओर ध्यान दिलाया है जिसमें बताया गया था कि देश की सेनाएं राजनीति से परे हैं और उनका किसी भी तरह से राजनीतिकरण नहीं किया जा सकता.
इस बीच शनिवार को ही राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर एयर स्ट्राइक का ज़िक्र किया और कहा कि पाकिस्तान सर्जिकल स्ट्राइक का इंतज़ार कर रहा था लेकिन हमने इस बार हवाई रास्ते से हमला किया.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने 26/11 हमले के बाद क्या किया. सिर्फ अपना गृह मंत्री बदल दिया, नीतियों को नहीं बदला.
आप-कांग्रेस के गठबंधन की अटकलें
दिल्ली में लोकसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की ख़बरों को अभी पूरी तरह विराम नहीं लगा है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार कांग्रेस में एक धड़ा अभी भी आप के साथ गठबंधन चाहता है. इस बीच शनिवार को दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने सोनिया गांधी से मुलाक़ात की.
ऐसा माना जा रहा है कि इस मुलाक़ात के दौरान आप के साथ कांग्रेस के गठबंधन करने के फायदे और नुकसान पर चर्चा की गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)