मुस्लिम देशों के मंच पर सुषमा के जाने से ग़ुस्से में पाकिस्तान: आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, @SushmaSwaraj
ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) की बैठक में भारत को बुलाए जाने पर पाकिस्तान ने इस बैठक का बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के संयुक्त अधिवेशन में शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद क़ुरैशी ने कहा कि अबू-धाबी में आयोजित ओआईसी सम्मेलन को भारत-पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए रोक देना चाहिए.
पाकिस्तान की कड़ी आपत्ति के बावजूद भारत को इस सम्मेलन में अतिथि के तौर पर बुलाया गया है. क़ुरैशी ने कहा कि भारत के बुलाने के विरोध में पाकिस्तान इस सम्मेलन में शामिल नहीं होगा.
क़ुरैशी ने कहा कि भारत को आमंत्रण पाकिस्तान से संपर्क किए बिना भेजा गया था. क़ुरैशी ने कहा कि भारत ओआईसी का सदस्य नहीं है फिर से उसे बुलाया गया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दावा किया ओआईसी के इस रुख़ से तुर्की और ईरान भी ख़ुश नहीं हैं.

इमेज स्रोत, @smritiirani
ओआईसी में सुषमा स्वराज
भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि चरमपंथ का मुक़ाबला सिर्फ़ सेना और शासन से नहीं किया जा सकता.
इसके लिए धर्म में इसकी शिक्षा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि चरमपंथ का बोलवाला बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इस्लाम में शांति की बात कही गई है और दूसरे धर्मों में भी ऐसा ही कहा गया है पर चरमपंथ के लिए धर्म का इस्तेमाल करना ग़लत है. ये सम्मलेन अबू धाबी में हो रहा है. ये पहला मौक़ा है जब ओआईसी ने भारत को 'गेस्ट ऑफ़ ऑनर' के तौर पर विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है.
ओआईसी में हमेशा से सऊदी अरब का दबदबा और पाकिस्तान का बोलबाला रहा है. हालांकि भारत को न्योता दिए जाने के बाद पाकिस्तान के इसका विरोध जताया था.

इमेज स्रोत, AFP
'मोदी के पराक्रम के कारण लौटे अभिनंदन'
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट अभिनंदन के पाकिस्तान से वापसी के लिए प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय दिया. इरानी ने कहा कि पीएम मोदी के पराक्रम के कारण यह संभव हो पाया.
स्मृति इरानी ने कहा कि आरएसएस आज गर्व कर सकता है कि उसके एक स्वयंसेवक के पराक्रम के कारण भारत का एक बेटा 48 घंटों के भीतर वापस आ गया.
शुक्रवार को इरानी बीजेपी नेता सुधांशु मित्तल की किताब 'आरएसएस: ब्यूल्डिंग इंडिया थ्रू सेवा' के विमोचन के मौक़े पर बोल रही थीं. मोदी बीजेपी में आने से पहले आरएसएस के प्रचारक थे. इस मौक़े आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसाबोले ने कहा कि पूरा देश अभिनंदन के साथ खड़ा था.

इमेज स्रोत, @RahulGandhi
'मोदी प्रचार के बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते'
कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी अपनी गाथा गाए बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते हैं.
राहुल ने कहा कि पुलवामा में हमले के बाद मैंने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा था कि इस वक़्त एकता दिखानी है और हमें सरकार की आलोचना नहीं करनी है.
राहुल ने कहा कि इसके बाद सरकार की ज़िम्मेदारी थी कि संकट की घड़ी में एकजुटता को आगे बढ़ाए.
राहुल ने कहा, ''भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने के बाद राजनीतिक हमले हो सकते थे लेकिन प्रधानमंत्री के पास इतना सब्र कहां था. मोदी वॉर मेमोरियल की उद्घाटन के मौक़े पर कांग्रेस को निशाने पर लेने लगे. इस देश के प्रधानमंत्री अपने प्रचार के बिना पांच मिनट भी नहीं रह सकते. यही उनमें और कांग्रेस में फ़र्क़ है.''

इमेज स्रोत, AFP
वक़्त पर होंगे चुनाव
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा है कि भारत पाकिस्तान तनाव के कारण आगामी लोकसभा चुनाव कराने में किसी तरह की देरी नहीं होगी. सुनील अरोरा आम चुनावों के मद्देनज़र राज्य चुनाव अधिकारियों से मुलाक़ात करने लखनऊ पहुंचे थे. मुलाक़ात के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव करना में पूरी तरह सक्षम है.
उन्होंने ये भी चेतावनी दी कि यदि कोई उम्मीदवार अपने एफिडेविट में ग़लत जानकारी देता है तो इसका परिणाम बुरा होगा. उन्होंने कहा कि एफि़डेविट में दिखने वाली कमियों को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














