#Balakot: भारतीय वायु सेना के हमले के वायरल वीडियो का सच

Fighter plane

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, प्रशांत चाहल
    • पदनाम, फ़ैक्ट चेक टीम, दिल्ली

सोशल मीडिया समेत कई बड़े भारतीय टीवी न्यूज़ चैनलों पर दिखाया जा रहा 'पाकिस्तान में तथाकथित भारतीय एयरस्ट्राइक' का वीडियो 26 फ़रवरी की सुबह का नहीं, बल्कि पुराना है.

इस वीडियो को शेयर करने वालों ने दावा किया है कि किस तरह भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में जाकर जैश- ए-मोहम्मद के बड़े कैंप को तबाह किया.

भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने मंगलवार सुबह प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर भारतीय वायु सेना के इस कथित ख़ुफ़िया मिशन की जानकारी दी.

उन्होंने कहा, "भारत सरकार को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि जैश- ए-मोहम्मद देश के दूसरे हिस्सों में आत्मघाती हमले करने की कोशिश कर रहा था. इसलिए मंगलवार तड़के भारत ने बालाकोट में जैश के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को निशाना बनाया."

फ़ेसबुक

इमेज स्रोत, Facebook Search

इमेज कैप्शन, 'टाइम्स नाऊ' की तरह कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने भी ये पुराना वीडियो इस्तेमाल किया है

इसके बाद से ही भारत समेत पाकिस्तान में #Surgicalstrike2, #IndianAirForce और #Balakot ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हैं.

इन हैशटैग्स के साथ फ़ाइटर विमानों द्वारा कथित बमबारी का जो एक वीडियो शेयर किया जा रहा है और टीवी पर दिखाया जा रहा है, वो पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूज़र्स के अनुसार 22 सितंबर 2016 का है.

सितंबर 2016 में यू-ट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का बताया गया है.

वीडियो में कुछ फ़ाइटर विमान इस्लामाबाद शहर के ऊपर गश्त करते दिखाई देते हैं और इसी दौरान इनमें से एक विमान 'लाइट फ़्लेयर' छोड़ता है.

पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के 22 सितंबर 2016 के ट्वीट से पाकिस्तान की वायु सेना के विमानों द्वारा इस्लामाबाद शहर के ऊपर गश्त करने की पुष्टि होती है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सितंबर 2016 की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब 18 सिंतबर 2016 को हुए उड़ी हमले के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते तल्ख़ होते दिख रहे थे, तब पाकिस्तान की वायु सेना ने भारत की ओर से किसी हमले की आशंका में इस्लामाबाद और उसके क़रीब फ़ाइटर विमानों की लैंडिग का अभ्यास किया था.

इस अभ्यास के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को लाहौर-इस्लामाबाद हाइवे पर उतारने की प्रैक्टिस भी की गई थी.

दूसरा वीडियो

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद ज़िया उल-हक के बेटे इजाज़ उल-हक ने 24 फ़रवरी 2019 की सुबह 10 बजे ट्वीट किया था, "बीती रात मैंने फ़ोर्ट अब्बास इलाक़े में सवा दो बजे दो फ़ाइटर विमानों की तेज़ आवाज़ सुनी जिससे खलबली की स्थिति पैदा हुई. क्या वो नियम तोड़ सीमा पाए आये भारतीय वायु सेना के विमान थे या उनका पीछा कर रहे पाकिस्तानी वायु सेना के विमान?"

इजाज़ उल-हक ने ये ट्वीट भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे हारुनाबाद (पाकिस्तान) से किया था जो कि मुल्तान से भी दक्षिण में स्थित है. भारत सरकार ने जिस जगह एयर स्ट्राइक करने का दावा किया है, वहाँ से हारुनाबाद काफ़ी दूर है.

भारत

इमेज स्रोत, Twitter

पाकिस्तान के असद नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इजाज़ उल-हक के ट्वीट के जवाब में एक अन्य वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो 25 फ़रवरी की सुबह 1:21 बजे पोस्ट किया गया था, यानी कथित एयर स्ट्राइक के दावे से एक रात पहले.

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'पाकिस्तानी वायु सेना की जाबाज़ी' बताकर शेयर किया जा रहा है.

लेकिन ये दोनों वीडियो भारतीय मीडिया में और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्थानीय लोगों के हवाले से 'एयर-स्ट्राइक के वीडियो' बताते हुए देखे-दिखाए जा रहे हैं.

Viral Video

इमेज स्रोत, SM Viral Video Grab

तीसरा वीडियो

इन दो वायरल वीडियोज़ के अलावा एक तीसरा वीडियो भी है जिसे कई दक्षिणपंथी रुझान रखने वाले फ़ेसबुक ग्रुप्स में, ट्विटर पर, शेयर चैट और व्हॉट्सऐप पर शेयर किया गया है.

इस वायरल वीडियो में कुछ लोग एक पुरानी इमारत के क़रीब भागते हुए दिखाई देते हैं जिन्हें एक फ़ाइटर विमान अपना निशाना बना लेता है.

इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि 'ये वीडियो उनमें से एक मिराज फ़ाइटर प्लेन का है जो पाकिस्तान में एयर-स्ट्राइक के 'ख़ुफ़िया मिशन' में शामिल था'.

जिन लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनका दावा है कि इस हमले में 300 से ज़्यादा चरमपंथी मारे गए हैं.

लेकिन असलियत में ये 'आर्मा-2' नाम के एक वीडियो गेम की रिकॉर्डिंग है.

सैन्य अभियानों पर आधारित इस वीडियो गेम की ये रिकॉर्डिंग 9 जुलाई 2015 को यू-ट्यूब पर पोस्ट की गई थी.

BBC EXCLUSIVE | सुनिए उन लोगों की आंखों-देखी जो पाकिस्तान के बालाकोट इलाक़े में रहते हैं जिसे मंगलवार तड़के भारतीय वायु सेना ने निशाना बनाया:

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

(ऐसी ख़बरें, वीडियो, तस्वीरें या दावे आपके पास भी आते हैं, जिनपर आपको शक़ है तो उनकी सत्यता जाँचने के लिए आप +91-9811520111 पर व्हाट्सऐप पर उन्हें BBC News को भेजें या यहाँ क्लिक करें.)

बीबीसी हिन्दी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)