राहुल गांधी: वाड्रा, चिदंबरम की जितनी जांच करानी है, कराइए पर रफ़ाल पर जवाब चाहिए

इमेज स्रोत, DASSAULT RAFALE
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल डील लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
उन्होंने हिंदू अख़बार में छपी एक ख़बर के हवाले से कहा, "एक साल से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री रफ़ाल डील से सीधे जुड़े हुए हैं."
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार राबर्ट वाड्रा या पी चिदंबरम या जिसके ख़िलाफ़ जो भी जांच करानी है, कराए लेकिन रफ़ाल डील पर हमारे सवालों के जवाब भी तो दे.
उन्होंने कहा, युवाओं, सेना के जवानों से बात करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री ने स्वयं वायुसेना के 30 हज़ार करोड़ रुपये चोरी करके अपने दोस्त अनिल अंबानी को दिया है.
उन्होंने हिंदू अख़बार में लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए कहा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी ने सामानंतर डील की है.
राहुल गांधी ने कहा, "पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला, फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला." उन्होंने ये भी कहा सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार ने झूठ बोला है.
हालांकि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में इस पर बोलते हुए कहा है कि रफ़ाल से जुड़ी हर बात का जवाब दिया जा चुका है. उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू अख़बार ने इस मामले में वन साइडेड रिपोर्टिंग की है. अख़बार ने रक्षा मंत्री के तौर पर मनोहर पर्रिकर के जवाब को नहीं छापा हैं जिन्होंने डील पर कोई सवाल नहीं उठाए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
राहुल गांधी ने कहा कि पहले फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद जी कह चुके हैं कि मोदी जी ने कहा था कि सौदा अनिल अंबानी को देना है, एचएएल को परे हटाना है. अब डिफेंस मिनिस्ट्री ने भी साबित कर दिया है.
राहुल ने ये भी कहा, "साबित हुआ कि चौकीदार चोर है. उन्हें इसके सिवा कोई दूसरा शब्द नहीं मिल रहा है कि प्रधानमंत्री चोर है."
क्या छपा है हिंदू अख़बार में
हिंदू अख़बार के पहले पन्ने पर वरिष्ठ पत्रकार एन. राम की एक रिपोर्ट छपी है, जिसमें 24 नवंबर, 2015 रक्षा मंत्रालय का इंटरनल नोट भी छपा है जिसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय और उसके सौदे से जुड़ी टीम से अलग दख़ल पीएमओ ने दिया था. इस नोट में ये भी कहा गया है कि पीएमओ के दख़ल देने इस डील में भारत की स्थिति कमजोर हो रही है.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन कहा था, "रफ़ाल पर एक-एक आरोप का जवाब निर्मला सीतारमण जी ने दिया है, सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे सही माना. कांग्रेस नहीं चहती कि देश की वायु सेना मजबूत हो. आप किसके लिए रफाल सौदा कैंसिल करना चाहते हैं?"
उन्होंने ये भी कहा, "इतिहास गवाह है कि यूपीए सरकार रक्षा सौदों में दलाल के बिना काम भी नहीं कर सकती. 55 साल में एक भी रक्षा सौदा बिना दलाल हुआ ही नहीं. जब पारदर्शिता से देश की वायु सेना को मजबूत करने का काम हो रहा है तो ये लोग बौखला जाते हैं."
कांग्रेस ख़त्म हो चुके मुद्दे को छेड़ रही है
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, '' कांग्रेस खत्म हो चुके मुद्दे को बार-बार उठा रही है. ''
लोकसभा में सीतारमण ने द हिंदू में छपी रिपोर्ट को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, '' पीएमओ की सामयिक पूछताछ को हस्तक्षेप नहीं माना जा सकता है. विपक्ष विदेशी कंपनियों के हाथों में खेल रहा है.''
सीतारमण ने अखबार की रिपोर्ट को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ''इस रिपोर्ट में मनोहर पार्रिकर के जवाब को जगह नहीं दी गई. मनोहर पार्रिकर ने इस चिट्ठी के जवाब में अपने अधिकारियों को 'शांत' रहने की सलाह दी थी और कहा था कि सब कुछ एक सही प्रक्रिया के तहत हो रहा है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














