महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली महिला गिरफ़्तार: पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने उन्हें दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते समय गिरफ़्तार किया है. उन्हें बुधवार को अलीगढ़ लाया जाएगा.
30 जनवरी को पूजा ने एयर गन से महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी थी. इस मामले में 12 लोगों के ख़िलाफ़ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस सरकार में तीन पर एनएसए
मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खंडवा में गोहत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (एनएसए) की धाराएं लगाते हुए गिरफ़्तार किया है.
खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने इसकी पुष्टि की है, उनका कहना है कि खंडवा सांप्रदायिक रूप से बेहद संवेदनशील इलाक़ा है तो इसी कारण उन पर एनएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नदीम, शकील और आज़म नामक अभियुक्तों पर पहले मध्य प्रदेश गौ हत्या निषेध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद यह पहला मामला है जबकि 2007 से 2016 के बीच बीजेपी की शिवराज सरकार में गोहत्या के मामले में कम से कम 22 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
अन्ना का अनशन समाप्त
लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है.
महाराष्ट्र में रालेगण सिद्धि में अनशन कर रहे अन्ना हज़ारे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाक़ात के बाद सात दिन से चली आ रही अपनी भूख हड़ताल को ख़त्म किया.
फडणवीस ने कहा कि लोकपाल को नियुक्त करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके
मंगलवार रात भारत प्रशासित कश्मीर में रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक किसी भी जान-माल की हानि की ख़बर नहीं है.
भूकंप रात क़रीब 10.17 बजे आया जिसके बाद लोग अपने घरों से सड़कों पर निकल आए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भूकंप का केंद्र श्रीनगर से 118 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिमी कश्मीर में 40 किलोमीटर की गहराई में था.
कश्मीर में आए भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी दूत की उत्तर कोरिया में बैठक
उत्तर कोरिया के लिए अमरीका के विशेष दूत स्टीफ़न बीगन बुधवार को प्योंगयांग में बैठक करेंगे.
इस महीने के आख़िर में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरा सम्मेलन होने की उम्मीद है. बीगल ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ परमाणु निशस्त्रीकरण के रोडमैप को लेकर बात करेंगे.
बीगन ऐसे वक्त में उत्तर कोरिया पहुंचे हैं, जब संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में उत्तर कोरिया को लेकर ये चेतावनी दी गई कि वह अपने ऊपर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है और साथ ही हथियार कार्यक्रम भी बदस्तूर चला रहा है.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















