योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में कहा, मुहर्रम के लिए दुर्गा पूजा रोकी जा रही है

इमेज स्रोत, Getty Images
पश्चिम बंगाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली पर दिन भर नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा.
योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में एक रैली को आख़िरकार संबोधित किया. योगी की रैली को लेकर राज्य की ममता बनर्जी सरकार और बीजेपी में टकराव की स्थिति बनी हुई थी. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी थी.
रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''गर्व से कहो हम हिन्दू हैं. पश्चिम बंगाल की धरती भारतीय जनता पार्टी की धरती होनी चाहिए क्योंकि जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी यहीं के थे.''
योगी ने कहा, ''बंगाल की अराजक और अलोकतांत्रिक ममता बनर्जी सरकार के ख़िलाफ़ हमारे कार्यकर्ताओं ने जो मोर्चा खोला है उसका हम स्वागत करते हैं. मोदी जी ने देश में परिवर्तन की जो मुहिम पूरे देश में चलाई है उसका फ़ायदा पश्चिम बंगाल की जनता को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि टीएमसी के गुंडे पैसे खा जा रहे हैं. टीएमसी ग़रीबों की योजनाओं को रोक रही है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
योगी ने रैली सरकार पर हिन्दुओं और मुसलमानों के त्योहारों में भेदभाव का भी आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ''पश्चिम बंगाल की सरकार ने मुहर्रम के कारण दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों को रोका. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो टीमएमसी के गुंडो की खैर नहीं रहेगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो एसपी और बीएसपी के गुंडे जान की भीख मांगने लगे.''
योगी ने कहा, ''मोदी जी ग़रीबों के खाते में सीधे पैसे डाल रहे हैं. प्रधानमंत्री को पता था कि सीधे पैसे नहीं डाले जाएंगे तो टीएमसी के गुंडे खा जाएंगे.''
पश्चिम बंगाल में हेलिकॉप्टर लैंड करने की अनुमति न मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से पुरुलिया पहुँचे.
ममता बनर्जी की अगुआई वाली पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले भी योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को लैंड नहीं होने दिया था.
पुरुलिया में हेलिकॉप्टर लैंड होने की अनुमति नहीं मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से पश्चिम बंगाल पहुँचे. उनके हेलिकॉप्टर ने झारखंड के बोकारो में लैंड किया और फिर उनका काफ़िला पुरुलिया पहुँचा.

इमेज स्रोत, @myogiadityanath
लखनऊ से रवाना होने से पहले योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और ममता बनर्जी की सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया.
तीन फ़रवरी को योगी आदित्यनाथ उत्तरी दिनाजपुर ज़िले के रायगंज और दक्षिणी दिनाजपुर ज़िले के बालुरघाट में रैली करने वाले थे, लेकिन राज्य सरकार ने उनके हेलिकॉप्टर को लैंड करने की अनुमति नहीं दी, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल से रैली में आए लोगों को संबोधित किया.
हाल ही में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से सीबीआई की पूछताछ को लेकर काफ़ी बवाल हुआ था.

इमेज स्रोत, @myogiadityanath
सीबीआई शारदा चिट फंड मामले में राजीव कुमार से पूछताछ करना चाहती थी. लेकिन वहाँ पहुँचे सीबीआई अधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया और अब कोर्ट ने राजीव कुमार से कहा है कि वे सीबीआई से सहयोग करें. साथ ही सीबीआई को भी अदालत ने कहा है कि वो राजीव कुमार को गिरफ़्तार नहीं कर सकती. राजीव कुमार से पूछताछ पश्चिम बंगाल से बाहर शिलांग में होगी.
हालांकि केंद्र सरकार के रवैए से नाराज़ ममता बनर्जी अभी धरने पर बैठी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















