ईवीएम हैकिंग: बीजेपी के आरोप पर सिब्बल की सफ़ाई

कपिल सिब्बल

इमेज स्रोत, Getty Images

सोमवार को लंदन में ईवीएम के कथित हैकिंग के दावे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने जहाँ इसे कांग्रेस प्रायोजित कहा है, वहीं विवादों के केंद्र में आए कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मामले की जाँच कराने की मांग की है.

तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कराने की मांग की है. आयोग का कहना है कि वो भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराती है. सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने अपने कई फ़ैसलों में ईवीएम के इस्तेमाल को उचित माना था.

आयोग का कहना है कि उसने राजनीतिक दलों की शिकायत के बाद ईवीएम हैकिंग का खुला चैलेंज दिया था, जिसमें कोई नहीं आया. आयोग ने दिल्ली पुलिस को लिखे अपने पत्र में कहा है कि वो सैयद शुजा के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करके मामले की जाँच करे.

कुछ दिनों पहले एक हैकर ने दावा किया था कि वो लंदन में लोगों के सामने ईवीएम हैक करके दिखाएगा. इसको लेकर लोगों में उत्सुकता थी और लंदन के उस क्लब में सोमवार शाम मीडिया भारी संख्या में पहुंची. लेकिन भारत के चुनावों में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम की हैकिंग के प्रदर्शन का जो दावा किया गया था, वो नहीं हुआ.

बीजेपी का आरोप

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

इमेज स्रोत, Twitter/bjp

इमेज कैप्शन, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को ईवीएम के कथित हैंकिंग मामले में घेरने की कोशिश की. दिल्ली में एक प्रेस क़ॉन्फ्रेस में उन्होंने कहा, "ये पूरा आयोजन कांग्रेस के द्वारा किया गया था. उन लोगों द्वारा जो कांग्रेस के क़रीबी हैं, वो लोग जो कांग्रेस के लिए प्रचार का काम करते हैं."

रविशंकर प्रसाद का कहना था कि ये भारत के लोकतंत्र को विदेश में बदनाम करने की साज़िश है. उन्होंने कथित हैकर सैयद शुजा पर भी सवाल खड़े किए.

सोमवार को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में सैयद शुजा नामक कथित हैकर ने भारत में चुनावों में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम को हैक करने का दावा किया था. इस कार्यक्रम को यूरोप में स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से लंदन में आयोजित किया गया था.

हालांकि कथित हैकर ने दावा किया कि वो भारत में चुनावों के दौरान ईवीएम हैक कर चुका है लेकिन उसने इसका कोई प्रामाणिक सबूत सामने नहीं रखा.

रविशंकर प्रसाद का कहना है कि विपक्षी दल ईवीएम को लेकर तभी शिकायत करते हैं जब वो हार जाते हैं, ईवीएम लगभग दो दशकों से चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है. जब यूपीए सत्ता में आई तब ईवीएम की ख़राबी की किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई. ममता बनर्जी जीतीं, केजरीवाल जीते, मायावती जीतीं. वो सारे चुनाव इसी ईवीएम के द्वारा कराए गए थे.

दावे

ईवीएम

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय चुनावों में इस्तेमाल होनेवाले ईवीएम में गड़बड़ी किए जाने के दावे लंबे समय से किए जाते रहे हैं. विपक्ष में रहते बीजेपी भी ये आरोप लगा चुकी है.

चुनाव आयोग ने इसपर एक खुला चैलेंज भी दिया था लेकिन तब कोई सामने नहीं आया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की लंदन में मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए.

लेकिन कपिल सिब्बल ने इसके जवाब में कहा कि प्रोग्राम का आयोजन करवाने वालों ने उनसे कहा था कि इसका निमंत्रण बीजेपी समेत दूसरे दलों और चुनाव आयोग को भी भेजा गया था.

सिब्बल का कहना था कि ये मामला राजनीतिक दलों का नहीं बल्कि देश में साफ-सुथरे चुनावों का है. उन्होंने ईवीएम निर्माण के सिलसिले में एक प्राइवेट कंपनी में काम करनेवाले कुछ लोगों के संबंध में गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सरकार को इस मामले में जांच करनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)