हार्दिक पटेल की दुल्हन कौन?

इमेज स्रोत, Hardik patel
- Author, समीना शेख
- पदनाम, संवाददाता, बीबीसी गुजराती
पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल इस महीने विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
वो अपने बचपन के दिनों की दोस्त किंजल से इस महीने की 27 तारीख़ को शादी करेंगे.
शादी समारोह का आयोजन सुरेंद्रनगर ज़िले के दिग्सर गांव में किया जाएगा.
सूचना के मुताबिक़ एक सादे समारोह में शादी की रस्में पूरी की जाएंगी, जिसमें क़रीब 100 मेहमानों को ही शामिल किया जाएगा.
दिग्सर में शादी के बाद हार्दिक और किंजल पटेल अपने गांव विरमगाम जाएंगे.

इमेज स्रोत, Hardik patel
लव नहीं, अरेंज मैरिज है
अपनी शादी और किंजल के साथ रिश्ते के बारे में हार्दिक ने बीबीसी गुजराती से खुल कर बात की.
उन्होंने कहा, "हमलोग पिछले सात सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और रिश्ते में हैं. हालांकि हमारे परिवारों को हमारे रिश्ते के बारे में तीन, साढ़े-तीन साल पहले ही पता चला."
हार्दिक ने कहा कि शादी की बात काफ़ी वक़्त से चल रही थी. ये लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज है.
"23 तारीख़ को हमारी सगाई होगी और 27 को शादी होगी."
हार्दिक ने बताया कि जब उन्होंने पाटीदार आंदोलन शुरू किया था और उन्हें गिरफ़्तार किया गया था, तब उन्होंने और किंजल ने अपने रिश्ते के बारे में एक-दूसरे के घरों पर बताया था.
हार्दिक ने बताया, ''किंजल के परिवार को पसंद नहीं था कि मैं राजनीति में आऊं. लेकिन समय के साथ सबकुछ बदलता चला गया.''
- यह भी पढ़ें | हार्दिक पटेल भाजपा के लिए सिरदर्द या गुजरात के नायक

इमेज स्रोत, Getty Images
एलएलबी कर रही हैं किंजल
किंजल ने बीए और एमए किया है, उसके बाद वे एचआर का कोर्स कर रही थीं.
हार्दिक बताते हैं, "जब मैं जेल में था तब पढ़ाई में उनका मन नहीं लगा और एचआर का कोर्स छोड़ दिया. अब वो एलएलबी कर रही हैं."
"उन्हें घूमना बहुत पसंद है और मुझे बिल्कुल नहीं, क्योंकि मेरे पास वक़्त नहीं होता लेकिन अगर समय मिले तो मुझे उनके साथ घूमने जाने में कोई दिक्कत नहीं है."
"उन्हें पढ़ना और लिखना अच्छा लगता है. वो डायरी भी लिखती हैं और नोवेल पढ़ना उन्हें पसंद है."
शादी के बाद हनीमून पर कहां जाएंगे, इस सवाल के जवाब में हार्दिक ने कहा कि इस बारे में अभी तक कोई योजना नहीं बनी है.
उन्होंने कहा, ''अभी तो लोकसभा के चुनाव आ रहे हैं लेकिन किंजल को वचन दिया है कि मैं उन्हें चुनावों के बाद कहीं घुमाने ले जाऊंगा.''
- यह भी पढ़ें | हार्दिक पटेल को पाटीदार नेता बनाया किसने

हार्दिक के पिता ने क्या कहा
हार्दिक के पिता भरतभाई पटेल ने बीबीसी गुजराती से बात करते हुए कहा कि उनके समाज के रिवाज़ के मुताबिक सादगी से शादी होगी.
"हमें पहले मेहसाना में शादी समारोह करना था लेकिन हार्दिक को वहां जाने की इजाज़त नहीं है."
"इसलिए हम अब सुरेंद्रनगर के दिग्सर में शादी समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं. इस शादी में दोनों तरफ के करीब 100 लोग आएंगे."
किंजल के परिवार में उसके माता-पिता, एक बहन और एक भाई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















