मेहुल चोकसी ने छोड़ी नागरिकता, तेजस्वी बोले- भक्तों ठोको ताली

मेहुल चोकसी

इमेज स्रोत, Getty Images

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले के अभियुक्त मेहुल चोकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सोमवार को जानकारी दी है कि चोकसी ने गयाना स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करा दिया.

चोकसी ने बीते साल अगस्त में एंटीगा की नागरिकता ली थी.

मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक चोकसी के इस कदम का मक़सद सीबीआई और प्रत्यपर्ण निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्हें भारत लाने के लिए की जा रही कोशिशों से बचना है.

हालांकि, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि चोकसी को 'भारत लाया जाएगा और इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'

उधर, विपक्ष ने इस ख़बर को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज किया है.

वीडियो कैप्शन, धंधा-पानी

पंजाब नेशनल बैंक में करीब दो अरब अमरीकी डॉलर का घोटाला बीते साल सामने आया था. ये भारत का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला है.

इस मामले में चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी अभियुक्त हैं. सीबीआई और प्रत्यर्पण निदेशालय (ईडी) को चोकसी की तलाश है. नीरव मोदी भी देश के बाहर हैं और सरकार का दावा है कि उन्हें भी देश में लाने की कोशिशें जारी हैं.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

गृहमंत्री का दावा, विपक्ष की चुटकी

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से सोमवार को मेहुल चोकसी के पासपोर्ट जमा करने से जुड़ी ख़बरों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि किसी भी आर्थिक अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा.

राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा, " आर्थिक अपराध करके भागे हुए लोगों के लिए हम अधिनियम लेकर आए हैं. कानून के तहत इसका प्रावधान है. उन्हें भारत लाया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा."

लेकिन, विपक्ष सरकार के दावों पर सवाल उठा रहा है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मेहुल चोकसी के भारत की नागरिकता छोड़ने की ख़बर पर चुटकी ली है.

तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, " देश का हज़ारों करोड़ लेकर विदेश भागे प्रधानमंत्री जी के मेहुल भाई ने देश की नागरिकता छोड़ दी है. भक्तगणों, ठोंको ताली..."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत सरकार चोकसी को एंटीगा से प्रत्यर्पित कराने के लिए कूटनीतिक और क़ानूनी तरीकों पर काम कर रही है.

भारत ने बीते साल अगस्त में एंटीगा से चोकसी के प्रत्यर्पण की गुज़ारिश की थी. इसके लिए एक टीम भारत से एंटीगा भी गई थी.

उधर, चोकसी ख़ुद पर लगाए गए आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं. बीते साल सितंबर में चोकसी ने एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन पर लगाए गए आरोप ग़लत और आधारहीन हैं. चोकसी ने ये दावा भी किया था कि उनकी संपत्ति को गैर-क़ानूनी तरीक़े से ज़ब्त किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)