जाटों की चेतावनी, आरक्षण न मिला तो बीजेपी को वोट नहीं: प्रेस रिव्यू

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ अखिल भारतीय जाट आरक्षण बचाओ महाआंदोलन के नेताओं ने कहा है कि सरकार ने आरक्षण की उनकी मांग न मानकर धोखा किया है.
रविवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश के जाट नेता महाआंदोलन के बैनर तले इकट्ठा हुए. इन नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने आरक्षण की मांग न मानकर उनके साथ धोखा किया है.
महाआंदोलन के धर्मवीर चौधरी ने कहा कि यूपीए की सरकार ने जाटों को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण का लाभ दिया था, लेकिन जब इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई तो एनडीए सरकार ने जानबूझकर कोर्ट में हमारा पक्ष मज़बूती से नहीं रखा, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण सात दिन में दे दिया.
जाट नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर कोटा देने की उनकी मांग न मानी गई तो आम चुनावों में जाट, बीजेपी का विरोध करेंगे और मायावती को अपना समर्थन देंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
सामान्य ग़रीबों को आरक्षण फ़रवरी से
केंद्र सरकार की नौकरियों में ग़रीब अभ्यर्थियों के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण एक फ़रवरी से लागू होगा.
हिंदुस्तान की ख़बर के मुताबिक़ सरकारी सेवाओं के लिए कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किया है. विश्वविद्यालयों, केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों और स्कूलों में प्रवेश के दौरान आरक्षण के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय अलग से आदेश जारी करेगा.
आरक्षण का लाभ वही परिवार उठा पाएंगे, जिनकी सालाना आमदनी आठ लाख रुपये से कम होगी. किसान वर्ग में जिनके पास पाँच एकड़ से कम खेती की ज़मीन होगी.
आरक्षण का दावा करने वाले परिवार की आय और संपत्ति को प्रमाणित करने वाले अधिकारी की रैंक तहसीलदार से कम नहीं होनी चाहिए.

नोटबंदी का अध्ययन होगा?
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ एक संसदीय पैनल नरेंद्र मोदी सरकार से नोटबंदी और जीएसटी से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े असर का अध्ययन करने के लिए कह सकता है.
सरकार कई बार नोटबंदी और जीएसटी के अपने फ़ैसलों का बचाव कर चुकी है और उसका तर्क है कि लंबे समय में इसके सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे.
दिल्ली में बारिश
हिंदुस्तान के मुताबिक़ दिल्ली में आज से बारिश के आसार हैं. ख़बर के मुताबिक़ मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दोपहार बाद कुछ इलाक़ों में बूंदाबांदी और रात तक ज़्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है.
यह सिलसिला 26 जनवरी तक चलने का अनुमान है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















