सबरीमला मंदिर में किन्नरों ने कैसे की पूजा अर्चना?

सबरीमला

इमेज स्रोत, A.S. Satheesh/BBC

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में केरल में स्थित सबरीमला मंदिर में महिलाओं को जाने की इजाज़त दी थी. लेकिन इसके बावजूद अब तक पचास से कम उम्र वाली महिलाएं इस मंदिर में प्रवेश नहीं कर पाई हैं.

हालांकि, अब चार किन्नरों को मंदिर में प्रवेश करके स्वामी अयप्पा की प्रार्थना करने में सफ़लता पाई है.

काली साड़ी पहनकर मंदिर परिसर में पहुंची इन चारों किन्नरों की सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी केरल पुलिस ने अपने हाथों में ली थी.

लाइन
लाइन

हाईकोर्ट की समिति ने मांगी सुरक्षा

केरल हाईकोर्ट के आदेश पर गठित दो जजों और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाली तीन सदस्यीय समिति ने केरल पुलिस को इन किन्नरों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी.

सबरीमला

इमेज स्रोत, A.S. Satheesh/BBC

इन चार किन्नरों में से एक किन्नर तृप्ति ने बीबीसी हिंदी से बात करते हुए बताया, "मैं बहुत बहुत खुश हूं क्योंकि हम स्वामी अयप्पा की प्रार्थना कर सके. हम स्वामी अयप्पा के भक्त हैं. हमने ये तीर्थ यात्रा करते हुए सभी नियमों का पालन किया है. हालांकि, रविवार को पुलिस ने सुरक्षा मुहय्या कराने के नाम पर हमें रोका था."

बीते दिनों मंदिर में जाने वाले भक्तों की सुरक्षा का मुद्दा काफ़ी चर्चा में रहा है क्योंकि बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों के विरोध के बाद कई सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत महिलाओं को मंदिर में जाने से रोका गया था.

इन संगठनों ने मांग की थी कि सबरीमला मंदिर में सालों से चल रही परंपरा का पालन किया जाए.

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीती 28 सितंबर को अपना फ़ैसला सुनाते हुए मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की इजाज़त दे दी.

लाइन
लाइन

पुरुषों की तरह पहने कपड़े

कुछ पुलिसवालों ने किन्नरों से कहा था कि वे पुरुषों की तरह कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें.

लेकिन किन्नरों ने इसका विरोध किया और कोट्टयम के प्रमुख पुलिस अधिकारी हरिशंकर से इस बारे में शिकायत की.

सबरीमला

इमेज स्रोत, A.S. Satheesh/BBC

इसके बाद हरिशंकर ने उन्हें सुझाव दिया कि वह केरल हाईकोर्ट की बनाई हुई समिति से इजाज़त ले लें क्योंकि सुरक्षा से जुड़े मामलों पर फ़ैसले लेने का अधिकार इस समिति को दिया गया है.

जब इस समिति के पास किन्नरों का ये समूह गया तो समिति ने बताया कि क़ानूनी रूप से उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका जा सकता है. क्योंकि वे 50 से कम उम्र वाली महिलाएं नहीं है.

तृप्ति कहती हैं, "मैं 33 साल की हूं, अनन्या 26 साल की है, रजीमोल 30 साल की और अवंतिका 24 साल की है."

किन्नरों के प्रवेश पर आपत्ति नहीं

मंदिर के पुरोहित और पंडालम शाही परिवार के संरक्षक को भी किन्नरों के मंदिर में प्रवेश करने पर कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि पारंपरिक रूप से किन्नर इस मंदिर में आकर भगवान अयप्पा के दर्शन करते रहे हैं.

पुलिस ने छह किलोमीटर लंबे रास्ते के लिए इन चार किन्नरों को 20 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराए.

सबरीमला, शनिधानम के एसपी जयदेव जी कहते हैं, "किसी भी तरह की समस्या नहीं थी."

शनिधानम वो जगह है जहां से तीर्थयात्री 18 कदम चलकर मंदिर में प्रवेश करते हैं.

स्वामी अयप्पा की प्रार्थना करने के बाद किन्नरों का ये समूह अगले साल एक बार फिर मंदिर में आना चाहता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)