बुलंदशहर हिंसा: योगेश राज ने किया बेक़सूर होने का दावा

योगेश राज

इमेज स्रोत, Sumit Sharma

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई हिंसा में अभियुक्त योगेश राज ने ताज़ा वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि वो बेक़सूर हैं.

सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में कथित तौर पर गोकशी का मामला सामने आया था जिसके बाद वहां जमा हुई भीड़ आक्रामक हो गई थी. भीड़ के हमले में थाने के एसएचओ सुबोध कुमार और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई थी.

यूपी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) आनंद कुमार के मुताबिक़ इस मामले में कुल दो मुक़दमे दर्ज किए गए हैं जिनमें से एक कथित गोहत्या का है जबकि दूसरा हिंसा का है.

हिंसा के मामले में पुलिस ने कुल 27 अभियुक्तों को नामज़द किया है जिनमें बजरंग दल के सदस्य योगेश राज का नाम सबसे पहले है.

उन पर दंगा भड़काने, हत्या करने और हत्या की कोशिश करने की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है.

28 वर्षीय योगेश राज नयाबांस गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने ही पुलिस को कथित गोहत्या की सूचना दी थी.

इधर इस मामले में बुधवार को पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा है कि "बुलंदशहर में जो हुआ वो एक बड़ी साज़िश था."

"ये केवल क़ानून व्यवस्था की समस्या नहीं है, आख़िर गाय वहां पहुंची कैसे, इन्हें कौन लाया और किन हालातों में लाया ये भी सवाल हैं."

योगेश राज

इमेज स्रोत, YOGESH RAJ

योगेश राज का वीडियो

बुधवार को जारी किए गए वीडियो में योगेश राज ये कहते नज़र आ रहे हैं कि वो बुलंदशहर में बजरंग दल के ज़िला संयोजक हैं.

वीडियो में उन्होंने कहा है कि "पुलिस मुझे इस तरह प्रस्तुत कर रही है कि जैसे कि मेरा कोई बहुत बड़ा आपराधिक इतिहास हो. मैं यह बताना चाहता हूं कि स्याना के नज़दीक महाव में गोकशी की घटना हुई थी जहां मैं अपने साथियों समेत पहुंचा था."

"प्रशासनिक लोग भी वहां पहुंचे थे. सब लोग शांत हो गए थे जिसके बाद हम लोग स्याना थाने में थे. वहां पर हमें सूचना मिली कि गांव वालों ने पथराव किया है और दो लोगों को गोली लगी है."

उनका कहना है कि दूसरी घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है और वो वहां मौजूद नहीं थे.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

अब तक पुलिस की प्रतिक्रिया

मंगलवार को पुलिस ने पत्रकारों के सवाल पर योगेश राज के संगठन का नाम बताने से परहेज़ करते हुए कहा कि हम किसी संगठन का नाम नहीं ले रहे हैं.

पुलिस का कहना था, "योगेश घटना में नामित अभियुक्त हैं जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है."

गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत कर कोर्ट में पेश किया था जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

घटना के बाद से पुलिस को योगेश राज की तलाश है.

कार्टून

कौन हैं योगेश राज?

मंगलवार को बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा ने बजरंग दल के मेरठ प्रांत के संयोजक बलराज डूंगर से बात की.

डूंगर के मुताबिक़ योगेश राज सात-आठ साल से बजरंग दल से जुड़े हैं और बुलंदशहर के ज़िला संयोजक हैं. डूंगर के मुताबिक़ वो गोरक्षा अभियान में भी सक्रिय रहे हैं.

डूंगर का कहना था, "बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय की ओर से इज्तिमा का आयोजन किया गया था जिसमें पांच लाख लोगों के आने की अनुमति ली गई थी. इसी में आने वाले लोगों के भोजन की व्यवस्था रास्तों में की गई थी जिसके लिए स्याना क्षेत्र में गोहत्याएं की गईं."

उनका कहना है कि योगेश गोकशी के मुद्दे पर एकत्र लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे थे.

एफ़आईआर का स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, BULANDSHAHR POLICE

इमेज कैप्शन, एफ़आईआर का स्क्रीनशॉट जिसमें योगेश राज का नाम देखा जा सकता है

वहीं विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने योगेश के अपने संगठन से जुड़े होने की पुष्टि की थी लेकिन उन पर लगे सभी आरोपों को नकार दिया था.

हालांकि सोशल मीडिया पर योगेश राज के पुलिस अधिकारियों के साथ नोकझोंक करने के वीडियो वायरल हुए हैं.

योगेश राज सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं और हिंदूवादी कार्यक्रमों से जुड़ी सूचनाएं अपने सोशल मीडिया पन्नों पर साझा करते रहते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)