बुलंदशहर: भीड़ की हिंसा में इंस्पेक्टर समेत दो की मौत

इमेज स्रोत, Yogesh Kumar Singh
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में भीड़ की हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने एक स्थानीय युवक की मौत की भी पुष्टि की है, जिसका नाम सुमित बताया जा रहा है.मेरठ पुलिस के महानिरीक्षक राम सिंह ने बीबीसी को बताया है कि सोमवार सुबह हुई इस घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई है.
स्थानीय पत्रकार सुमित शर्मा के मुताबिक़ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता गोहत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे.
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
गोकशी की सूचना मिली थी: डीएम
प्रदर्शनकारियों के उग्र होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी प्रतिक्रिया में भीड़ की ओर से पुलिस पर हमला कर दिया गया. पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार इसमें घायल हो गए जिनकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

इमेज स्रोत, Sumit Sharma
ज़िलाधिकारी अनुज झा ने बताया, "सोमवार सुबह 11 बजे पुलिस को चिंगरावटी गांव में गोक़शी की सूचना मिली थी. पुलिस और एक्ज़ीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इसी दौरान आसपास के लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की थी."
"पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस हमले में स्याना थाने के एसएचओ सुबोध कुमार की मौत हो गई."

इमेज स्रोत, Yogesh Kumar Singh
घटना के बाद मौक़े पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण बहादुर सिंह के मुताबिक, "भारी पुलिस बल मौक़े पर मौजूद है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है और किसी भी व्यक्ति को क़ानून व्यवस्था से ख़िलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा."

इमेज स्रोत, Sumit Sharma
एक और पुलिसकर्मी घायल
राम सिंह के मुताबिक़, इस हिंसा में एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुआ है जिसकी हालत स्थिर है.पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में दो प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं.ये घटना बुलंदशहर ज़िले के थानाक्षेत्र स्याना की चिंगरावटी पुलिस चौकी पर हुई. सुमित शर्मा के मुताबिक़ हिंदूवादी संगठनों ने इलाक़े में गोवंश के अवशेष मिलने का आरोप लगाते हुए महाव गांव में सड़क जाम कर दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













