बुलंदशहर की हिंसा पर अब तक चुप योगी आदित्यनाथ: आज की पांच बड़ी ख़बरें

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, MANOJ SINGH/BBC

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले में भीड़ की हिंसा में एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत एक स्थानीय युवक की मौत हो गई है.

ये हिंसा तब भड़की जब स्थानीय हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इलाके में कथित गोहत्या के नाम पर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की मौत हो गई.

इस हिंसा पर अब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप

दीपक मिश्रा

इमेज स्रोत, NALSA.GOV.IN

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस कुरियन जोसेफ़ ने आरोप लगाया था कि उन लोगों को जब ये लगा था कि भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा पर जजों को सुनवाई के लिए मामले देने का नियंत्रण बाहर से किया जा रहा है, तब वे लोग प्रेस कांफ्रेंस में एक साथ आए थे.

उनके इस आरोप के बाद लगातार बयान आ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के एक मुख्य न्यायाधीश के मुताबिक कुरियन को अपने आरोपों के पक्ष में सबूत रखना चाहिए था क्योंकि उनके आरोप बेहद गंभीर हैं. भारत के पूर्व सालिस्टर जनरल मोहन पारासरन का भी यही कहना है.

'पटेल की मूर्ति बन सकती है तो राम मंदिर के लिए कानून क्यों नहीं'

सरदार पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया कि जब गुजरात में सरदार पटेल की मूर्ति बन सकती है तो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए कानून पारित क्यों नहीं हो सकता.

आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले मुंबई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अलग पीठ का गठन किया है, जो अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक मामले की सुनवाई कर रही है. लेकिन इस लंबित मुद्दे पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं किया गया है.

होसबले ने कहा, ''अगर गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई कानून पारित क्यों नहीं हो सकता?''

एनजीटी का दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ का जुर्माना

प्रदूषण से निजात न मिलने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार पर 25 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है.

वायु प्रदूषण

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

एनजीटी ने बीते सोमवार को आदेश दिया कि ये जुर्माना दिल्ली सरकार के अधिकारियों के वेतन और प्रदूषण फैलाने वालों से वसूला जाए. साथ ही दिल्ली सरकार इस संबंध में परफॉर्मेंस गारंटी रिपोर्ट दाखिल करे, ताकि जुर्माने के संबंध में कोई लापरवाही ना बरती जाए.

एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदेश कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि शहर में वायु प्रदूषण को काबू करने में नाकाम रहने पर दिल्ली सरकार केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जुर्माना दे. प्राधिकरण के स्पष्ट आदेशों के बावजूद इन्हें पूरा करने के लिए शायद ही कोई क़दम उठाया गया. अधिकारियों की नाक के नीचे कानून तोड़ा जाता रहा और लगातार प्रदूषण बढ़ता रहा.

पोवार के समर्थन में हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 टीम की कप्तान हैं

भारत महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर रमेश पोवार को महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाए रखने का अनुरोध किया है.

वीमेंस वर्ल्ड टी-20 के सेमीफ़ाइनल में भारत की हार के बाद कोच रमेश पोवार और मिताली राज का विवाद सामने आया था. मिताली राज ने पोवार पर भेदभाव करके अपमानित करने का आरोप लगाया था. वैसे पिछले महीने के अंत में महिला क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच पोवार का अनुबंध ख़त्म हो चुका है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)