योगी आदित्यनाथ और ओवैसी के बीच तेलंगाना में जुबानी जंग: आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना की एक चुनावी रैली में कहा कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनती है तो असदुद्दीन ओवैसी की तेलंगाना से उसी तरह भागना पड़ेगा, जिस तरह से हैदराबाद के निज़ाम भागे थे.
योगी के बयान पर एआईएमआईएम नेता ओवैसी ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'आप तारीख़ तो जानते नहीं, हिस्ट्री में ज़ीरो हैं आप. अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वालों से पूछो. अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निज़ाम हैदराबाद छोड़कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था. चीन से जंग हुई तो यही निजाम न अपने सोना बेच दिया था.'
ओवैसी ने ये भी कहा, "इनके क्षेत्र में हर साल 150 बच्चे मरते हैं इंसेफ़ेलाइटिस से. बच्चे मर रहे हैं योगी, तुम्हारे गोरखपुर के दवाखाने में ऑक्सीजन नहीं है, तुमको वहां की फ़िक्र नहीं, तुम यहां आ रहे हो, यहां आकर नफ़रत की दीवार खड़ी करने की बात कर रहे हो."
ठाकरे ने साधा यूपी-बिहार के नेताओं पर निशाना

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कांदिवली, मुंबई में रविवार को आयोजित 'उत्तर भारतीय महापंचायत' में कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को अपने नेताओं से पूछना चाहिए कि उनके अपने राज्य में विकास क्यों नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाकर काम करना पड़ता है.
राज ठाकरे अब तक मराठी अस्मिता की राजनीति करते रहे हैं. उनकी पार्टी राज्य में यूपी-बिहार वालों के आने का विरोध करती रही है. उन्होंने ये भी माना कि जब स्थानीय लोगों के अधिकारों का अतिक्रमण होगा तो संघर्ष तो होगा और ये पूरी दुनिया में हो रहा है.
हिंदी में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, ''अगर महाराष्ट्र में रोज़गार उपलब्ध है तो महाराष्ट्र के युवक-युवतियों को इसमें प्राथमिकता मिलनी चाहिए, इसमें कुछ ग़लत है क्या?''
पोलैंड में जलवायु परिवर्तन की अहम बैठक

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
पोलैंड में जलवायु परिवर्तन पर सोमवार से शुरू हुई संयुक्त राष्ट्र की बैठक में एक बार फिर से सरकारों से इस दिशा में सख़्त क़दम उठाने की मांग की गई है. ये कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन पर अंकुश लगाने का काम यही पीढ़ी कर सकती है, क्योंकि इसके बाद हालात नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे.
इस बैठक को 2015 के पेरिस समझौते के बाद का सबसे अहम बैठक माना जा रहा है. इसमें दुनिया भर के 200 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
स्विट्जरलैंड कालाधन की जानकारी देने को तैयार
स्विट्जरलैंड सरकार कालाधन रखने वाली दो कंपनियों और तीन लोगों के बारे में भारतीय एजेंसियों को जानकारी देने के लिए तैयार हो गई है. इनके ख़िलाफ़ कई एजेंसियां भारत में जांच कर रही हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
दोनों कंपनियों में से एक सूचीबद्ध है और कई उल्लंघनों के मामले में बाजार नियामक सेबी की निगरानी का सामना कर रही है. दूसरी कंपनी का तमिलनाडु के कुछ राजनेताओं से संबंध बताया जा रहा है.
अधिसूचना के मुताबिक, स्विट्जरलैंड सरकार का संघीय कर विभाग भारत को 'प्रशासनिक सहायता' देने के लिए तैयार है.
हॉकी वर्ल्ड कप: भारत-बेल्जियम मुक़ाबला ड्रॉ
भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बेल्जियम के ख़िलाफ़ अपना मुक़ाबला ड्रॉ रखा है.

इमेज स्रोत, Twitter/Hockey India
रविवार को खेले गए मुक़ाबले में पहले काफ़ी देर तक भारत एक गोल से पिछड़ा हुआ था लेकिन हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह के गोल के बदौलत 47वें मिनट तक भारत ने 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. मैच ख़त्म होने से महज चार मिनट पहले बेल्जियम ने बराबरी का गोल दाग दिया.
भारत अपने अंतिम पूल मैच में आठ दिसंबर को कनाडा से भिड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












