गुजरात: जेल से क़ैदी का वीडियो- '25 रुपये में फुल ऐश'

इमेज स्रोत, YOUTUBE GRAB
- Author, भार्गव पारीख
- पदनाम, बीबीसी गुजराती के लिए
बीते 24 नवंबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर ज़िले की जेल से एक कैदी के वीडियो ने सबको चौंका दिया है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो से जेल के अंदर की स्थितियों की झलक मिलती है. ऐसा ज़ाहिर होता है कि जेल के अंदर तमाम तरह की गैर क़ानूनी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.
जेल के अंदर फ़ोन, सिगरेट, तंबाकू मसाले इत्यादि पर पाबंदी रहती है लेकिन इस वीडियो में जेल के अंदर सब कुछ मौजूद दिखता है.
वीडियो बनाने वाले कैदी ने ये भी बताया है कि पुलिस प्रशासन की जानकारी में जेल के अंदर ये सब सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. कैदी के मुताबिक पुलिस वाले पैसा लेकर ये सब सामान उपलब्ध कराते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय और राज्य प्रशासन हरकत में आया है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वायरल वीडियो में कैदी बता रहा है कि 25 रुपये खर्च करके आप जेल के अंदर तंबाकू और सोडा वैगरह मंगा सकते हैं.
इस वीडियो में छह और सात मोबाइल फ़ोन देखे जा सकते हैं.
कैदी के मुताबिक मोबाइल फ़ोन 10 हज़ार से 15 हज़ार रुपये में उपलब्ध हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी गुजराती से बात करते हुए राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया है- सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, जांच के आदेश दे दिए हैं.
गृह मंत्री ने कहा है, "हमने ये सुझाव भी मांगे हैं कि क्या क़दम उठाए जाएं कि ताकि किसी दूसरे जेल में ऐसी घटना दोबारा नहीं हो."

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं सुरेंद्र नगर जिले के डिप्टी एसपी ने बताया है कि इस मामले में अगर किसी पुलिस या जेल प्रशासन के अधिकारी की संलिप्ता हुई तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















