प्रेस रिव्यू: तिहाड़ में किस क़ैदी को मिल रही वीआईपी सुविधाएं

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, तिहाड़ जेल में सज़ा काट रहे यूनिटेक प्रमोटर चंद्रा भाइयों को आलीशान सुविधाएं मिल रही हैं.
इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ़ से जांच के लिए नियुक्त किए गए अफ़सर ने तिहाड़ के डीजी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर का सुझाव दिया है.
जांचकर्ता ने पाया कि क़ैदी भाइयों को एलईडी टीवी, मिनरल वॉटर, नारियल पानी, कंप्यूटर की सुविधा मिल रही थी.
जांचकर्ता ने रिपोर्ट में कहा कि ऐसा बिना डीजी और बाकी अधिकारियों के शामिल हुए नहीं हो सकता.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट की नाराज़गी
रिश्वतख़ोरी विवाद में सीबीआई चीफ़ आलोक वर्मा की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जवाब लीक हो जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नाराज़गी जताई है.
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, ''हमें नहीं लगता कि आप में से कोई भी सुनवाई के लायक है.''
सीबीआई चीफ़ ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की जांच रिपोर्ट पर सोमवार को अपना जवाब दाखिल किया था.
यह जवाब सीलबंद लिफ़ाफ़े में दाखिल होने के बावजूद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुए दस्तावेज़ के आधार पर ख़बरों में आया था.
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसफ़ की बेंच ने आलोक वर्मा की तरफ़ से पेश हुए वकील फ़ली एस नरीमन को एक न्यूज़ पोर्टल की वह ख़बर बताई जिसमें सीबीआई चीफ़ के जवाब का ज़िक्र था.

इमेज स्रोत, Twitter/sushma
सुषमा स्वराज नहीं लड़ेंगी अगला लोकसभा चुनाव
दैनिक जागरण व अन्य कई अख़बारों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अगला लोकसभा चुनाव ना लड़ने के फैसले को प्रमुखता से छापा है.
सुषमा ने मंगलवार को इंदौर में यह घोषणा की और इसके पीछे अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया है.
सुषमा ने कहा कि इस तरह के फ़ैसले पार्टी करती है, लेकिन मैंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है.
सुषमा के पति स्वराज कौशल ने विदेश मंत्री के इस फै़सले की तारीफ़ की.
स्वराज कौशल ने ट्वीट में लिखा, "जब आप 25 साल की थीं, तब से चुनाव लड़ रही हैं. मैडम, मैं पिछले 46 साल से आपके पीछे भाग रहा हूं. अब मैं 19 साल का नहीं हूं. अब मैं थक गया हूं. आपके इस फ़ैसले के लिए धन्यवाद.''

इमेज स्रोत, AMITABH BACHCHAN TWITTER
अमिताभ बच्चन ने चुकाया किसानों का कर्ज़
नवभारत टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़, अमिताभ बच्चन ने विदर्भ के 350 किसानों का कर्ज़ चुकाने के बाद यूपी के 1,398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये का कर्ज़ चुकाया है.
उन्होंने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि किसानों के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रमाणपत्र मिल गए हैं.
सभी किसानों को मुंबई लाना संभव नहीं है. इसलिए 70 किसानों को मुंबई लाने के लिए 25 नवंबर को रेलवे का एक कोच बुक करवाया गया है. 26 को वह किसानों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे.
कुछ दिनों पहले ही अमिताभ ने एक सरकारी एजेंसी के ज़रिए सरहद पर मरने वाले जवानों के 44 परिवारों को मदद के तौर पर धनराशि वितरित की थी.

इमेज स्रोत, Imtiyaz ahmad mir/facebook
सब-इंस्पेक्टर की हत्या में शामिल हिज्बुल चरमपंथी गिरफ़्तार
इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर है कि पुलवामा में पिछले महीने हुई सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज़ अहमद मीर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हिज्बुल ऑपरेटिव को गिरफ़्तार किया है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अंसार उल हक़ नाम के हिज्बुल चरमपंथी को इम्तियाज़ की हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि महिला मित्र के जरिए अंसार ने इम्तियाज़ की मुख़बिरी करवाई थी.
प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि अंसार ने अपनी एक महिला मित्र से इम्तिया़ज अहमद से लिफ्ट मांगने को कहा था. महिला मित्र के ज़रिए ही हिज्बुल चरमपंथियों को इम्तियाज़ के बारे में जानकारी मिली थी.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 28 अक्टूबर को चरमपंथियों ने सीआईडी में सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज़ अहमद मीर की हत्या कर दी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















