प्रेस रिव्यू : आरबीआई बोर्ड बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति

आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल

भारतीय रिजर्व बैंक के पूरे बोर्ड की बैठक में वैसे तो सरकार और बैंक के बीच विवाद के किसी भी मुद्दे पर दो टूक फैसला नहीं हुआ, लेकिन हर मुद्दे पर बीच की राह निकालने की कोशिश होती दिखी.

नवभारत टाइम्स और अन्य अख़बारों में छपी इस ख़बर के मुताबिक़, सरकार की मांग थी कि आरबीआई के रिज़र्व फ़ंड में उसे ज़्यादा हिस्सा मिले, तो इस पर फैसला करने के लिए एक विशेष समिति गठित कर दी गई.

सरकार की दूसरी मांग थी- प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (पीसीए) के अंकुश से सरकारी क्षेत्र के 11 बैंकों को बाहर निकालने या उसमें ढील देने की. इस मामले को आरबीआई की ही एक आंतरिक समिति को सौंप दिया गया.

इसके अलावा सूक्ष्म, छोटे व मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को ज्यादा कर्ज़ देने के मुद्दे पर आरबीआई ने आश्वासन दिया है.

बैठक की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह करीब नौ घंटे तक चली. आरबीआई बोर्ड की अगली बैठक 14 दिसंबर, 2018 है, जिसमें अन्य मसलों पर विमर्श किया जाएगा.

मलेरिया

इमेज स्रोत, CDC

भारत मलेरिया-मुक्त होने की ओर अग्रसर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत एकमात्र देश है जिसने मलेरिया के मामलों में गिरावट दर्ज की है. 2016 के मुक़ाबले 2017 में 24 फ़ीसदी की गिरावट रही.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस रिपोर्ट को छापा है. रिपोर्ट के मुताबिक़, 2017 में दुनिया भर के मलेरिया के मामलों में 4 फ़ीसद भारत में थे. अब भारत ने इस फ़ीसद को कम करने के मामले में अच्छी प्रगति की है.

2016 में भारत में 331 मौतें मलेरिया की वजह से हुई थीं, जो 2017 में घट कर 194 रही.

भारत का लक्ष्य 2027 तक पूरी तरह मलेरिया-मुक्त होने का है.

प्रदूषण

इमेज स्रोत, Getty Images

दिल्लीवासियों की जिंदगी के 10 साल छीन रही है दूषित हवा

नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने दिल्ली की दूषित हुई हवा पर रिसर्च किया है.

सोमवार को सामने आई इस नई स्टडी के मुताबिक दिल्ली के प्रदूषण के चलते यहां रहने वाले लोगों की उम्र औसतन 10 साल कम हो रही है.

शिकागो (अमेरिका) की एक यूनिवर्सिटी 'मिल्टन फ्राइडमैन प्रोफेसर इन इकॉनमिक्स' से जुड़े मिशेल ग्रीनस्टोन और उनकी टीम ने एयर क्वॉलिटी लाइफ इंडेक्स (AQLI) पर यह स्टडी की है.

WHO के मुताबिक, PM 2.5 की सुरक्षित सीमा 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर सालाना होनी चाहिए. भारतीय मानकों के आधार पर इस सीमा को 40 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक बढ़ाया गया है.

अगस्ता ए-109 हेलीकॉप्टर

इमेज स्रोत, leonardo company

इमेज कैप्शन, अगस्ता ए-109 हेलीकॉप्टर

अगस्ता वेस्टलैंड मामला : भारत लाया जाएगा बिचौलिया क्रिश्चियन

यूएई की सर्वोच्च अदालत ने सोमवार को ब्रिटिश कारोबारी क्रिश्चियन जेम्स माइकल को भारत के हवाले करने को मंजूरी दी है.

क्रिस्टीन पर 3700 करोड़ की अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील में मनी लॉन्ड्रिंग करने, घूस लेने और धोखाधड़ी करने का आरोप है.

दैनिक भास्कर की इस रिपोर्ट के मुताबिक़, कुछ समय पहले क्रिश्चियन के खिलाफ भारत की ओर से लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए थे. ऐसे में यूएई की सर्वोच्च न्यायालय के तत्कालीन जज अब्दुल अजीज अब्दुल्ला ने प्रत्यर्पण के फ़ैसले पर रोक लगा दी थी.

सूत्रों के मुताबिक, अगस्ता वेस्टलैंड ने डील फाइनल कराने के लिए क्रिश्चियन को करीब 350 करोड़ रुपये सौंपे थे, जो भारतीय राजनेताओं, एयरफोर्स के अधिकारियों और ब्यूरोक्रेट्स को देने थे. इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके रिश्तेदार समेत क्रिश्चियन को भी आरोपी बनाया गया है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट देने की याचिका पर सुनवाई 26 नवंबर को

2002 दंगे से जुड़े एक केस में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीनचिट दिए जाने के मामले में अगली सुनवाई 26 नवंबर को होनी है.

इस केस में मोदी को विशेष जांच दल ने क्लीन चिट दी थी.

अमर उजाला ने छापा है कि न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ''इस मामले की सुनवाई में कुछ समय लगेगा. याचिका पर 26 नवंबर को सुनवाई की जाएगी."

गुजरात दंगों में मारे गए कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री ने विशेष जांच दल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उनकी याचिका ख़ारिज करने के फैसले को चुनौती दी है.

विशेष जांच दल ने 8 फरवरी, 2012 को मामला बंद करने की रिपोर्ट में मोदी और 63 अन्य लोगों को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि उनके ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने योग्य सबूत नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)