केरल: सबरीमला मंदिर में प्रवेश के लिए गईं तृप्ति बैरंग लौटीं

इमेज स्रोत, FACEBOOK/TRUPTIDESAI
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, केरल से बीबीसी हिंदी के लिए
महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई शुक्रवार को 800 साल पुराने सबरीमला मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुँची थीं.
लेकिन अपने समर्थकों के साथ वो घंटों तक कोच्चि हवाई अड्डे पर ही फंसी रहीं और आख़िर में उन्हें पुणे वापस लौटने का फ़ैसला करना पड़ा.
शाम के समय मीडिया के लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मक़सद क़ानून व्यवस्था को बिगाड़ना नहीं था, वो सिर्फ़ भगवान अयप्पा के दर्शन करना चाहती थीं.
तृप्ति देसाई ने कहा, "कोई भी सच्चा श्रद्धालु ऐसा नहीं कर सकता जैसा यहाँ के लोगों ने किया. पुलिस ने हमारी काफ़ी मदद की. लेकिन हमें लगा कि हम अगर ज़्यादा ज़ोर डालेंगे तो क़ानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. वो हमारा मक़सद नहीं है. इसलिए हम निराश वापस लौट रहे हैं. लेकिन हम सबरीमला के लिए छापामार तरीक़े से फिर लौटेंगे."
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
तृप्ति और उनकी साथी महिलाएं शुक्रवार सुबह 4.30 बजे ही हवाई अड्डे पहुँच गई थीं. लेकिन वहाँ उन्हें एक भी टैक्सी नहीं मिली जो सबरीमला तक उन्हें ले जा सके.
श्रद्धालुओं ने हवाई अड्डे से बाहर निकलने के रास्ते को बंद कर दिये थे ताकि तृप्ति और दूसरी महिलाएं सबरीमला के लिए न निकल सकें.
शुक्रवार सुबह तृप्ति ने बीबीसी हिन्दी से बातचीत में कहा था कि "टैक्सी वालों को डर था कि ये लोग उन पर हमला करके गाड़ियों को नुकसान पहुंचा देंगे."

इमेज स्रोत, Reuters
सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार को तैयार
केरल के सबरीमला मंदिर के दरवाज़े शुक्रवार को खुले और शाम 5 बजे तक खुले रहे.
इसी के साथ शुक्रवार से मंदिर में 64 दिनों तक दर्शन करने का बेहद अहम समय शुरू हो गया.
तृप्ति देसाई पहले महाराष्ट्र के शनि शिंगापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के सफल आंदोलन की अगुवाई कर चुकी हैं. वहाँ भी उन्हें रोकने की कोशिशें हुई थीं.
तृप्ति को सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने से रोक रहे श्रद्धालु इस परंपरा में यक़ीन रखते हैं कि भगवान अयप्पा ब्रह्मचारी हैं इसलिए उनके मंदिर में मासिक धर्म के उम्र वाली कोई महिला प्रवेश न करे.
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 28 सितंबर को महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाज़त दे दी थी.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार के लिए तैयार हो गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
800 महिलाओं ने किया रजिस्ट्रेशन
तृप्ति इस बात से संतुष्ट दिखीं कि केरल पुलिस ने 150 पुलिसकर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे पर तैनात किया.
हालांकि एक दिन पहले ही तृप्ति ने कहा था कि पुलिस ने उन्हें कोई विशेष सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया है.
उन्होंने बीबीसी से कहा कि शायद किसी और महिला को सोशल मीडिया पर ऐसे 300 संदेश नहीं मिले होंगे, जिनमें कहा गया हो कि तुम ज़िंदा वापस नहीं लौटोगी.
पुलिस की वेबसाइट पर अब तक क़रीब 800 महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश के लिए अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. सभी महिलाओं की उम्र 50 से कम है.

इमेज स्रोत, TWITTER/PINARAYI VIJAYAN
मुख्यमंत्री की कोशिश नाकाम
आशंकाएं इसलिए भी बढ़ी हैं क्योंकि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विपक्षी दलों, पंडालम शाही परिवार और थांत्री परिवार से गतिरोध तोड़ने की जो बातचीत शुरू की थी, वह नाकाम हो चुकी है.
हालात ही ऐसे हो गए थे कि केरल के मुख्यमंत्री को मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का विरोध करने वाले पक्षों से बातचीत करने आना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट 28 सितंबर को दिए अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार के लिए तो तैयार हो गया लेकिन उसने साफ कहा है कि वह आदेश पर रोक नहीं लगा रहा है. इसका मतलब है कि 10 से 50 वर्ष की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाना चाहिए.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ कहा है कि महिलाओं को प्रवेश की इजाज़त होनी चाहिए. हम इस आदेश के ख़िलाफ़ कैसे जा सकते हैं. हम श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं, पर हम आदेश को लागू करने के लिए बाध्य हैं. हम अदालत के फ़ैसले को कमज़ोर नहीं करना चाहते हैं लेकिन हम सबरीमला में हिंसा भी नहीं चाहते हैं."

इमेज स्रोत, Kerala Tourism
भाजपा-कांग्रेस का एक जैसा रुख़
इससे पहले केरल विधानसभा के नेता विपक्ष कांग्रेस नेता रमेश चेन्निताला और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री को 'अड़ियल' बताते हुए विधानसभा से वॉक आउट कर दिया था.
चेन्निताला ने कहा था, "सरकार ने श्रद्धालुओं की भावनाओं की अनदेखी की है. मुख्यमंत्री का रवैया अड़ियल है. हमने सलाह दी थी कि शांति बनाए रखने के लिए सरकार को 22 जनवरी तक इंतज़ार करना चाहिए जब सुप्रीम कोर्ट इस फ़ैसले पर पुनर्विचार करने वाला है."
भाजपा के श्रीधरन पिल्लई ने भी मुख्यमंत्री पर घमंडी रुख़ से बात करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "वो कम्युनिस्ट विचारधारा को थोपने की कोशिश कर रहे हैं. हम हड़ताल पर फ़ैसला लेंगे."
अक्टूबर के महीने में कई महिलाओं ने सबरीमला में प्रवेश करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें श्रद्धालुओं ने आगे नहीं जाने दिया था. पिल्लई ने बाद में दावा किया था कि वे श्रद्धालु संघ परिवार के सदस्य थे. कम से कम दो महिलाओं ने पुलिस सुरक्षा में वहां जाने की कोशिश की थी, लेकिन वे भी प्रवेश नहीं कर पाईं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















