नेटफ़्लिक्स पर लटकी बीप और ब्लर की तलवार: 5 बड़ी ख़बरें

नेटफ़्लिक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

हो सकता है कि भविष्य में नेटफ्लिक्स और अमेज़ॉन प्राइम पर उपलब्ध फिल्मों और शोज़ को भी कट और बीप के लिए जगह बनानी पड़े. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में केंद्र सरकार से राय मांगी है.

एक एनजीओ जस्टिस फॉर राइट्स फाउंडेशन ने इन प्लेटफॉर्म्स पर 'अनियंत्रित, अप्रामाणिक, अश्लील और क़ानूनी तौर पर प्रतिबंधित' कंटेंट होने की शिकायत करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाख़िल की थी.

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस तो नहीं भेजा है लेकिन केंद्र सरकार से चार हफ़्ते के भीतर उनकी राय मांगी है.

सैटेलाइट

इमेज स्रोत, ISRO.GOV.IN

इसरो की सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से अपने सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-29 का कामयाब प्रक्षेपण किया. श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ 67वां और भारत का 33वां संचार सैटेलाइट है.

इस सैटेलाइट को इसरो ने अपने सबसे भारी और ताक़तवर बताए जाने वाले रॉकेट 'बाहुबली' यानी जीएसएलवी मार्क 3डी 2 के ज़रिये प्रक्षेपित किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर ट्वीट करके इसरो को बधाई दी है. उन्होंने लिखा, "किसी भारतीय लॉन्च वेहिकल के द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित की गई यह सबसे भारी सैटेलाइट है. इस दोहरी सफलता ने नया कीर्तिमान बनाया है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सिख दंगा: दो लोग दोषी क़रार

सिख दंगा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

1984 में सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने 34 साल बाद बुधवार को दो लोगों को दोषी माना है. सज़ा का ऐलान गुरुवार को किया जाएगा.

दोनों को हत्या, हत्या की कोशिश, आगज़नी और कुछ दूसरी धाराओं में दोषी क़रार दिया गया. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे ने नरेश सहरावत और यशपाल सिंह को महिपालपुर निवासी हरदेव और अवतार की हत्या का दोषी क़रार दिया गया. दोनों को हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच सबूतों का अभाव बताते हुए 1994 में बंद कर दी थी. बाद में एसआईटी ने मामले की जांच कर चार्जशीट दाख़िल की थी.

ब्रेग्ज़िट के प्रस्तावित ड्राफ़्ट पर कैबिनेट की मुहर

टिरेज़ा मे

इमेज स्रोत, EPA

ब्रितानी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने पांच घंटे की लंबी चर्चा के बाद ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने से संबंधित समझौते के प्रस्तावित मसौदे पर मुहर लगा दी है.

लंदन में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने भविष्य में ब्रिटेन और यूरोपीय देशों के बीच के रिश्तों के संबंध में एक राजनीतिक घोषणापत्र पर भी मुहर लगाई है.

इसकी जानकारी देते हुए 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सामने प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा कि ये एक निर्णायक फ़ैसला है और उन्हें पूरा भरोसा है कि ये देश के हित में है.

टेरीज़ा मे ने कहा कि इस समझौते से देश में नौकरियां बचेंगी और देश की सुरक्षा और संवैधानिक एकजुटता के लिए ये मददग़ार होगा. इससे ब्रिटेन को अपनी सरहदों और क़ानूनों पर नियंत्रण हासिल होगा.

ट्रंप-पेंस मुलाक़ात में आतंकवाद पर बात

नरेंद्र मोदी, माइक पेंस

इमेज स्रोत, White House

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सिंगापुर में अमरीकी उपराष्ट्रपति माइक पेन्स से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन की भी चर्चा हुई. भारतीय प्रधानमंत्री ने 2008 के मुंबई हमलों में शामिल लोगों की पाकिस्तान की राजनीतिक प्रक्रिया में शुमारी को विश्व समुदाय के लिए चिंता का विषय बताया.

मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमरीका से और ज़्यादा तेल और गैस के निर्यात का प्रस्ताव दिया.

गोखले ने कहा कि पूर्वी एशिया सम्मेलन (ईएएस) से ठीक पहले दोनों नेताओं की मुलाक़ात अच्छी और बहुत सकारात्मक रही. व्हाइट हाउस की ओर से बयान में कहा गया कि इस मुलाक़ात में पेंस ने 'मुक्त, निष्पक्ष और परस्पर' व्यापार की वक़ालत की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आपयहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)