You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आज की पाँच बड़ी ख़बरें: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का निधन
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का सोमवार तड़के निधन हो गया. वो 59 साल के थे.
संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. कैंसर से पीड़ित अनंत कुमार का बैंगलुरू के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनंत कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. मोदी ने कहा कि अनंत कुमार ने कई मंत्रालय संभाले और भाजपा संगठन की बड़ी पूंजी थे.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अनंत कुमार के निधन पर शोक प्रकट किया है. सीतारमण ने ट्वीट किया, " यह सुनकर बहुत दुख हो रहा है कि अनंत कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने पूरे समय भाजपा और कर्नाटक इकाई के लिए काम किया. उनका दिल और दिमाग़ हमेशा बैंगलुरू में ही रहा. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख से उबरने की ताक़त दे."
'पहले अमित शाह बदलें नाम'
भाजपा सरकारों के विभिन्न जगहों के नाम बदले जाने के फ़ैसलों के बीच जाने-माने इतिहासकार इरफ़ान हबीब ने कहा है कि पार्टी को सबसे पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का सरनेम बदलने के बारे में सोचना चाहिए.
समाचार एजेंसी एएनआई ने इरफ़ान हबीब के हवाले से लिखा है, "शाह संस्कृत का नहीं, बल्कि एक फ़ारसी शब्द है. अगर वो शहरों के नाम बदल रहे हैं तो सबसे पहले उन्हें अपने नामों से इसकी शुरुआत करनी चाहिए."
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहरों का नाम बदलने की बीजेपी की नीति की आलोचना की है.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान
छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को नक्सल प्रभावित आठ ज़िलों के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. राज्य में सुरक्षा बल के लगभग सवा लाख जवानों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि राज्य में चुनाव कार्य के लिए केंद्र से लगभग 65 हजार जवानों को यहां भेजा गया है, जिनमें अर्धसैनिक बल और पुलिस बल के जवान शामिल हैं.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष घनाराम साहू ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया.
बनारस में मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस का दौरा करेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोदी वहाँ कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि मोदी के कार्यकाल के दौरान बनारस में 'अविश्वसनीय' विकास हुआ है.
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में ये प्रधानमंत्री मोदी का 15वां बनारस दौरा है. मोदी ने बनारस को क्योटो बनाने का जो वादा किया था, उसे पूरा करने करने की दिशा में उन्होंने महत्वपूर्ण कार्य किया है.
इससे पहले, मोदी ने बनारस दौरे से एक दिन पहले पूरी हो चुकी परियोजनाओं की झलक सोशल मीडिया पर जारी की.
टॉपलेस प्रदर्शनकारी
फ्रांस की पुलिस ने पेरिस में रविवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के काफिले की ओर बढ़ रही तीन टॉपलेस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया.
ट्रंप प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति के 100 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. एक महिला प्रदर्शनकारी ने अपने सीने पर 'फ़ेक शांतिरक्षक' लिख रखा था.
वह अवरोधकों को पार करते हुए काफिले के पीछे तक पहुंच गई थी. दूसरी महिला को सुरक्षाकर्मी दूर ले गए. एक अन्य महिला सुरक्षा घेरे को तोड़कर काफिले की ओर दौड़ी. इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)