राष्ट्रपति ट्रंप ने अमरीका के महाधिवक्ता को पद से हटाया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने देश के महाधिवक्ता जेफ़ सेशंस को पद से हटा दिया है.

अपने फ़ैसले की जानकारी एक ट्वीट में देते हुए ट्रंप ने कहा कि सेशंस की जगह अस्थायी तौर पर उनके चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ मैथ्यू जी व्हिटाकर लेंगे.

ट्रंप ने ट्वीट किया, "हम महाधिवक्ता जैफ़ सेशंस का उनकी सेवाओं के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."

वहीं एक पत्र में सेशंस ने लिखा है कि वो राष्ट्रपति ट्रंप के कहने पर इस्तीफ़ा दे रहे हैं.

अपने पत्र में सेशंस ने लिखा, "प्रिय राष्ट्रपति, आपके कहने पर मैं अपना इस्तीफ़ा सौंप रहा हूं."

राष्ट्रपति ट्रंप का शुक्रिया अदा करते हुए सेशंस ने लिखा, "सबसे अहम ये है कि मेरे महाधिवक्ता के तौर पर कार्यकाल में हमने क़ानून का शासन स्थापित किया."

राष्ट्रपति ट्रंप ने क़ानून व्यवस्था संभालने वाले अपने शीर्ष अधिकारी जैफ़ सेशंस में भरोसा खो दिया था.

सेशंस ने बीते साल ख़ुद को अमरीकी चुनावों में रूस की कथित दख़ल की जांच से अलग कर लिया था.

इसके बाद से उनके डिप्टी रोड रोसेंस्टाइन इस राजनीतिक रूप से बेहद अहम जांच को देख रहे थे.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)