पाँच बड़ी ख़बरें: बीजेपी के मंत्री का तंज, 'मेनका गांधी 50 पैसे खर्च कर फ़ोन कर लेतीं?'

मेनका गांधी

इमेज स्रोत, @Manekagandhibjp

महाराष्ट्र में अवनि नाम की एक बाघिन के मारे जाने को लेकर यहां की बीजेपी सरकार और मोदी सरकार की मंत्री मेनका गांधी के बीच तनातनी बढ़ गई है.

महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुंगांटिवार ने केंद्र को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर कोई ग़लती हुई है तो इसकी जांच के लिए एक अंतरराष्ट्रीय पैनल का गठन किया जाए.

सुधीर ने मेनका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है, ''आदरणीय केंद्रीय मंत्री महज़ 50 पैसे खर्च कर मुझे सीधे फ़ोन कर सकती थीं ताकि पूरे मामले को समझ लेतीं. उन्हें सोशल मीडिया पर अधूरे सच के साथ नहीं जाना चाहिए था. इससे मेरे स्टाफ़ के साहस को चोट पहुंचती है जो जान को दांव पर लगाकर महाराष्ट्र में इन जानवरों की रक्षा करते हैं.''

केंद्र में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा था कि अवनि की हत्या हुई है और इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ज़िम्मेदार है.

सबरीमला

इमेज स्रोत, Pti

सबरीमला पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ खुलकर आई बीजेपी

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोमवार को सबरीमला मंदिर खुला. हालांकि केरल के इस मंदिर में 10 से 50 साल के बीच की महिलाओं का प्रवेश अब भी संभव नहीं हो पाया है.

ऐसा तब है जब राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को देखते हुए मंदिर में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा किया था.

इस बीच केरल बीजेपी प्रमुख पीएस श्रीधरन पिल्लई का एक वीडियो आने से सबरीमला पर ध्रुवीकरण और तेज़ हो गया है. सीपीएम और आरएसएस से जुड़े कई संगठन आमने-सामने आ गए हैं. पिल्लई इस वीडियो में कह रहे हैं कि बीजेपी ने सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश के ख़िलाफ़ पहले से योजना बना रखी है.

कर्नाटक

इमेज स्रोत, Getty Images

कर्नाटक में उपचुनाव के नतीजे आज

कर्नाटक में दो विधानसभा सीट और तीन लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. आज वोटों की गिनती होनी है और नतीजों से एक तस्वीर बनेगी कि 2019 के आम चुनाव को लेकर कर्नाटक के लोगों का मूड क्या है.

अगर कांग्रेस और जेडीएस की जीत होती है तो सरकार की स्थिरता और मज़बूत होगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के लिए निराशाजनक स्थिति होगी.

हालांकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन हारता भी है तब भी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के अस्तित्व पर कोई ख़तरा नहीं होगा. भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के लिए ये उपचुनाव काफ़ी अहम हैं.

हिफ़ेई

इमेज स्रोत, Twitter

मिज़ोरम में कांग्रेस को झटका

मिज़ोरम में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. मिज़ोरम कांग्रेस के सीनियर नेता और विधानसभा अध्यक्ष हिफ़ेई ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है.

हिफ़ेई अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. हिफ़ेई के बीजेपी में शामिल होने पर मिज़ोरम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष जेवी हुना ने कहा है कि बीजेपी यहां हर दिन मज़बूत हो रही है. हिफ़ेई सात बार विधानसभा चुनाव जीते हैं और दो बार राज्यसभा के सांसद रह चुके हैं.

अमरीका

इमेज स्रोत, @realDonaldTrump

अमरीका में मध्यावधि चुनाव

दो साल पहले डोनल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनने के बाद अमरीकी मतदाता आज यानी 6 नवंबर को फिर एक बार मतदान करने वाले हैं. इस बार अमरीका के लोग कांग्रेस के नए सदस्यों का चुनाव करेंगे. नए सदस्यों का ये चुनाव इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि वो राष्ट्रपति ट्रंप के फ़ैसलों को प्रभावित कर सकते हैं. अमरीका युद्ध, प्रवासन और पर्यावरण संबंधी नीतियों के लिए कांग्रेस के फ़ैसलों पर निर्भर करता है.

इस चुनाव के लिए आख़िरी पलों का प्रचार ज़ोरों पर है. राष्ट्रपति ट्रंप ने ओहायो, मिसौरी और इंडियाना में रैलियां कीं. भाषणों में उन्होंने आर्थिक विकास की बात की और प्रवासियों पर अपने कड़े रुख़ को दोहराया. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वर्जीनिया में चुनाव प्रचार किया और बताया कि यह मध्यावधि चुनाव क्यों अहम है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)