प्रेस रिव्यू: पाकिस्तान से चीन तक बस सेवा पर भारत की आपत्ति

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित बस सेवा परियोजना को लेकर भारत की दोनों देशों के साथ राजनयिक स्तर पर ठन गई है.
यह बस सेवा लाहौर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर होते हुए चीन के शिनजियांग के बीच शुरू की जाएगी.
जनसत्ता अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, भारत ने इस बस सेवा का पाकिस्तान और चीन दोनों के सामने विरोध दर्ज किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान चीन के दौरे पर पहुंचे हैं.
विदेश सचिव विजय गोखले ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय सीमाओं से बाहर की संपर्क पहल को इस तरह लागू किया जाना चाहिए कि देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान हो.

इमेज स्रोत, EPA/GETTY
50 सामान अमरीका की ड्यूटी फ्री लिस्ट से बाहर
अमरीका ने भारत से आयात की जाने वाली कम से कम 50 चीज़ों पर दी गई सीमा शुल्क की रियायत को वापस ले लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिन भारतीय उत्पादों पर अब अमरीका में आयात पर ड्यूटी वसूली जाएगी, उनमें ज्यादातर हैंडलूम और कृषि क्षेत्रों के हैं.
अमरीका का ये फैसला भारत के साथ व्यापार संबंधी मसलों पर ट्रंप प्रशासन के कड़े रुख को दिखाता है.
फेडरल रजिस्टर ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि अब तक जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस (GSP) के शुल्क मुक्त प्रावधानों के तहत आने वाले 90 उत्पादों को सूची से बाहर किया जा रहा है. यह फैसला 1 नवंबर से लागू हो गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
जजों की धीमी भर्ती प्रक्रिया से सुप्रीम कोर्ट नाराज़
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों में खाली पड़े न्यायिक पदों को लेकर नाराज़गी जताई है.
द हिंदू अखबार के मुताबिक कोर्ट ने राज्यों और हाई कोर्ट को कहा है कि अगर उन्होंने पांच हज़ार न्यायिक पदों को जल्द नहीं भरा, तो ये काम वो खुद करेंगे. कोर्ट ने कहा कि हमारे पास केंद्रीकृत चयन प्रणाली है.
अदालत ने देश के सभी हाई कोर्ट और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से न्यायिक अधिकारियों के रिक्त पदों का ब्योरा और उन्हें भरने की समय सीमा की जानकारी देने को कहा है.

इमेज स्रोत, Reuters
महिलाओं पर गूगल के स्टाफ का प्रदर्शन
गूगल के कर्मचारियों ने कंपनी के दुनिया भर के दफ्तरों के बाहर महिला कर्मचारियों के साथ हुए व्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किए हैं.
ये खबर द स्टेट्समैन अख़बार के पहले पन्ने पर है.
गूगर में महिलाओं को नौकरी पर रखने के तरीके, वेतन और उनके प्रति व्यवहार को लेकर गुस्सा बीते कई महीनों से बढ़ रहा था.
कंपनी ने बीते दो साल में यौन उत्पीड़न के आरोपों में पचास से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.
हाल के महीनों में फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और अमेज़न जैसी कंपनियों के कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
लिव इन में महिला को गुज़ारा भत्ते का हक
सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि लिव-इन संबंधों में रहने वाली महिला घरेलू हिंसा कानून, 2005 के तहत साथी से गुज़ारा भत्ता ले सकती है.
हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने गुरुवार को यह व्यवस्था दी. यह मामला दो जजों की पीठ ने भेजा था.
यह मामला सुप्रीम कोर्ट में तब आया, जब झारखंड हाईकोर्ट ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 125 के तहत महिला को गुज़ारा भत्ता देने के आदेश तब ही दिए जा सकते हैं, जब वह महिला कानूनी रूप से पुरुष के साथ विवाहित हो.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















