सीबीआई विवादः राहुल ने कहा, कांग्रेस पार्टी देश के चौकीदार को चोरी करने नहीं देगी

राहुल गांधी, सीबीआई मामला

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, वात्सल्य राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

केंद्र सरकार के सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को "जबरन" छुट्टी पर भेजने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी देशभर के सीबीआई कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रही है.

दिल्ली मुख्यालय के बाहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. उन्होंने यहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला.

राहुल ने कहा कि हम सीबीआई पर नहीं, पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रमण बोल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की संस्थाओं पर आंक्रमण कर रहे हैं.

राहुल ने कहा, "कांग्रेस पार्टी देश के चौकीदार को चोरी करने नहीं देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 हज़ार करोड़ अनिल अंबानी की जेब में डाला है."

राहुल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि रफ़ाल मामले की जांच की डर से सरकार ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को जबरन छुट्टी पर भेज है.

एजेंसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली पुलिस को अपनी गिरफ़्तारी देने का दावा किया. राहुल गांधी ने लोधी रोड पुलिस स्टेशन जाकर अपनी गिरफ्तारी दी.

दिल्ली के अलावा पटना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के सीबीआई कार्यालयों के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

सीबीआई, कांग्रेस, राहुल गांधी

दिल्ली में एजेंसी मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रदर्शनकारियों को मुख्यालय के नजदीक जाने से रोका जा रहा था. मुख्यालय की ओर जाने वाली सड़क की बैरिकेडिंग की गई थी.

विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी के समर्थन में शरद यादव भी सड़कों पर नजर आए.

सीबीआई, कांग्रेस, राहुल गांधी

पूरे इलाक़े में अफरा-तफरी की स्थिति थी.

गुरुवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि सीबीआई निदेशक को पद से हटाना क़ानूनन ग़लत है. उन्होंने कहा था कि सीबीआई निदेशक को हटाने या नियुक्त करने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य न्यायाधीश.

सीबीआई, कांग्रेस, राहुल गांधी

सरकार का उन्हें पद से हटाना और जबरन छुट्टी पर भेजना अन्य सदस्यों का अपमान है. पीएम मोदी ने संविधान का अपमान किया है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसके पीछे मुख्य वजह है कि सीबीआई डायरेक्टर रफ़ाल मामले पर जांच शुरू करने जा रहे थे. अगर सीबीआई जांच होती तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता.

सीबीआई, कांग्रेस, राहुल गांधी
Red line
Red line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)