प्रेस रिव्यू: अब ईरान से तेल नहीं ख़रीदेगी रिलायंस

तेल

इमेज स्रोत, Reuters

इकनॉमिक टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनिंग कंपनी रिलायंस ने अमरीका के लगाए आर्थिक प्रतिबंधों के बाद ईरान से तेल आयात नहीं करने का फ़ैसला किया है.

ईरान पर अमरीकी प्रतिबंध चार नवंबर से लागू हो जाएंगे. अमरीका सीरिया और इराक़ के संघर्ष में ईरान की हिस्सेदारी से नाराज़ है.

वहीं नवभारत टाइम्स में छपी एक ख़बर के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 9,516 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड मुनाफ़ा दर्ज किया है.

यह कंपनी का अब तक का किसी भी तिमाही में सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा है.

पिछले साल की इसी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफ़ा 8,109 करोड़ रुपए रहा था.

जनसत्ता में छपी एक ख़बर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने 13,000 करोड़ रुपए के बैंक लोग धोखाधड़ी के मामले में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी समेत अन्य लोगों की 128 करोड़ रुपए की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है.

मेहुल चौकसी

इमेज स्रोत, Getty Images

अधिकारियों के अनुसार धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत ये कार्रवाई की गई है.

जिन लोगों की संपत्ति ज़ब्त की गई है उनमें नीरव मोदी के अमरीका में रहने वाले करीबी सहयोगी मिहिर भंसाली और एपी जेम्स भी शामिल हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार नई दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी की 13,000 सीटें खाली हैं, लेकिन इनमें आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को जगह नहीं दी जा रही.

स्कूल

ये आंकड़ा साल 2018-19 का है और नया अकादमिक साल कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगा.

बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें राजधानी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सामने एक व्यक्ति पिस्तौल लहराते नज़र आए थे. बाद में पता चला था कि ये बसपा के पूर्व सासंद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे हैं.

बंदूक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सांकेतिक

हिंदुस्तान और द स्टेट्समैन में छपी ख़बर के अनुसार पुलिस की मांग पर अदालत ने आशीष पांडे के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वॉरंट जारी कर दिया है. इस मामले में होटल के सुरक्षा प्रबंधक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हवा

इमेज स्रोत, Getty Images

अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक, दिल्ली की हवा में सांस लेना दिन पर दिन ख़तरनाक होता जा रहा है. बीते एक सप्ताह से दिल्ली में वायु प्रदूषण का क़रीब-क़रीब 300 के रहा. बुधवार को सूचकांक 313 पर जा पहुंचा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)