पाँच बड़ी ख़बरें: किसान नेता रामपाल जाट बीजेपी छोड़ AAP में हुए शामिल

रामपाल जाट

इमेज स्रोत, PTI

किसानों के मुद्दे की अनदेखी का आरोप लगाकर राजस्थान बीजेपी के किसान नेता रामपाल जाट ने जयपुर में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया.

आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद रामपाल ने कहा कि प्रदेश में अब किसान राज लाने के प्रयास होंगे.

रामपाल जाट ने कहा कि अब किसान किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएंगे और अपना राज कायम करेंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सुराज संकल्प के अपने वादे भूल गई है. रामपाल जाट ने प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया पर भी हमला बोला और कहा कि उन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. बुधवार को ही जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह भी बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

रामपाल जाट राजस्थान के एक बड़े किसान नेता है. उन्होंने 27 साल तक राजस्थान हाईकोर्ट में वकालत की और फिर अतिरिक्त महाधिवक्ता बनें.

सबरीमला मंदिर

इमेज स्रोत, Getty Images

सबरीमलाः सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ गुरुवार को हड़ताल का ऐलान

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले राज्य सरकार के उसके ख़िलाफ़ अपील नहीं करने के रुख को लेकर सबरीमला सरंक्षण समिति और सबरीमला कर्म समिति ने गुरुवार को हड़ताल का आह्वान किया है.

हड़ताल सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रहेगी. इसका समर्थन भाजपा की केरल इकाई ने भी किया है.

इसके अलावा प्रवीण तोगड़िया के नवगठित संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद भी संगठन के फ़ैसले के साथ है.

प्रदर्शनकारियों में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भी सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश देने के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों में शामिल हैं.

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सबरीमला मुद्दे को हिंदू नवजागरण और हिंदू रूढ़िवाद के बीच एक लड़ाई के रूप में बताया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हमारा संगठन विराट हिंदुस्तान समागम क़ानून के शासन के पक्ष में है और हमें क़ानून से पहले समानता बनाए रखनी चाहिए."

विरोध के चलते सबरीमला मंदिर में प्रतिबंधित आयु वर्ग की किसी भी महिला को बुधवार को घुसने नहीं दिया गया.

हड़ताल के ऐलान को देखते हुए राज्य सरकार ने एहतियातन चार जगहों सन्निधानम, पम्बा, निलक्कल और एलावुंगल पर धारा 144 लगा दिया है.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

गुजरात के दलित परिवार की इच्छामृत्यु की मांग

गिर सोमनाथ के देलवड़ा गांव के एक दलित परिवार ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने 14 सदस्यीय परिवार के लिए इच्छामृत्यु की मांग की है.

आरोप है कि दलित परिवार के विस्थापन के तीन साल बाद भी राज्य सरकार अब तक उनका पुनर्वास करने में असफल रही है.

आठ अक्टूबर को लिखे इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि राज्य सरकार के पास उन्होंने कई याचिकाएं दीं, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

यह परिवार उना तालुका के अंकोलाली गांव का रहने वाला है, जहां अन्य जाति के लोगों ने उनके घर में आग लगा दी थी. इसके बाद 13 सितंबर 2012 को ये लोग अपना गांव छोड़कर पलायन कर गए थे.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

तेलंगाना विधानसभा चुनाव: सीट बँटवारे के लिए कांग्रेस को डेडलाइन

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस को सीटों के बंटवारे के लिए 21 अक्टूबर तक का समय दिया है. साथ ही सीटों के बंटवारे नहीं होने पर अकेले चुनाव में उतरने के संकेत भी दिए हैं.

कांग्रेस, टीडीपी, भाकपा और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) ने कुछ हफ़्ते पहले ही चुनाव पूर्व गठबंधन पर सैद्धांतिक सहमति बनाई थी.

तेलंगाना में 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए दिसंबर में चुनाव होने हैं. चारों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है.

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सीटों का बंटवारा विधानसभा क्षेत्रों में जीत के आधार पर तय होगा.

उधर यूपीए का हिस्सा रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुसलमीन (एआईएमआईएम) विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस से अलग हो गई थी.

रूस में आत्मघाती हमला

इमेज स्रोत, PA

रूस क्रीमिया कॉलेज में आत्मघाती हमला, 18 की मौत

रूस के कब्ज़े वाले क्रीमिया के एक टेक्निकल कॉलेज में हुई गोलीबारी में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और 40 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

रूसी जांचकर्ताओं ने बताया है कि हमलावर ने दूसरे छात्रों पर गोलियां बरसाई और अंत में खुद को भी गोली मार ली.

रूस की सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने कहा है कि हमलावर ने गोलीबारी शुरू करने से पहले कैंटीन में एक बम विस्फोट भी किया था.

पहले रूसी जांचकर्ताओं ने इसे एक 'आतंकवादी हमला' कहा था लेकिन समिति अब इसे सामूहिक हत्या मानकर इसकी जांच कर रही है.

रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" कहा है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

जांच समिति की सदस्य स्वेतलाना पेत्रेंको ने हमलावर की पहचान 18 वर्षीय छात्र के तौर पर की है.

ये भी पढ़ें:

वीडियो कैप्शन, किसानों का एक आंदोलन ऐसा भी...

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)