आज की पाँच बड़ी ख़बरें: रफ़ाल पर नई जानकारी, सवालों के घेरे में मोदी सरकार

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/REUTERS
भारत और फ़्रांस के बीच हुए रफ़ाल सौदे को लेकर खोजी ख़बरों की वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने नई जानकारी सार्वजनिक की है.
मीडियापार्ट ने डासो एविएशन के आंतरिक दस्तावेज़ों के हवाले से लिखा है कि फ़्रांसीसी कंपनी डासो के पास रिलायंस डिफ़ेंस से समझौता करने के अलावा कोई और विकल्प ही नहीं था. ये उनके लिए आवश्यक सौदा था.
59 हज़ार करोड़ रुपये के इस रफ़ाल सौदे में रिलायंस डिफ़ेंस डासो का मुख्य ऑफ़सेट पार्टनर है.
इससे पहले मीडियापार्ट को दिए एक इंटरव्यू में ही फ़्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बताया था कि किस तरह रिलायंस डिफ़ेंस को पार्टनर बनाने के लिए फ़्रांस सरकार को भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा था.

इमेज स्रोत, EPA
उस वक़्त ओलांद से ये सवाल किया गया था कि क्या डासो एविएशन के पास किसी अन्य कंपनी का विकल्प नहीं था? तो ओलांद ने कहा था कि वो सिर्फ़ सरकार का पक्ष बता सकते हैं, विकल्प के बारे में डासो एविएशन ही विस्तार से बता सकती है.
ओलांद के इस बयान को भारतीय मीडिया में आई कुछ रिपोर्ट्स में 'बयान से पलटना' बताया गया था.
ग़ौरतलब है कि तब डासो एविएशन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि रफ़ाल सौदा दो सरकारों के बीच हुआ है.
लेकिन नए दावों ने डासो के उस बयान पर सवाल खड़े कर दिये हैं और एक तरह से ओलांद के दावे की पुष्टि की है.
उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों से मिलने की योजना बना रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राहुल गांधी 13 अक्तूबर को बेंगलुरु में एचएएल के अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे.
कांग्रेस पार्टी ये आरोप लगाती आई है कि रफ़ाल सौदे में भारत सरकार ने एचएएल को दरकिनार करके ही रिलायंस डिफ़ेंस को डासो का ऑफ़सेट पार्टनर बनाया है.

इमेज स्रोत, Reuters
तितली तूफ़ान से भारी तबाही की आशंका
चक्रवाती तूफ़ान 'तितली' भारत के पूर्वी राज्य ओडिशा में दस्तक दे चुका है.
प्रचंड रूप ले चुके इस तूफ़ान से ओडिशा के तटीय इलाक़ों में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की सूचना है.
तूफ़ान के कारण ओडिशा के कई इलाक़ों में भारी बारिश भी हो रही है. ओडिशा को जाने वाली ज़्यादातर ट्रेनें और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार तूफ़ान के डर से कम से कम तीन लाख लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जाया गया है.
तूफ़ान की रफ़्तार इतनी ज़्यादा है कि प्रभावित इलाक़ों में पेड़ तक उखड़ गए हैं.
'तितली' के ओडिशा और आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ने के साथ-साथ प्रशासन मुस्तैद हो गया है.
तूफ़ान में होने वाले नुकसान से बचने के लिए ओडिशा के अलग-अलग ज़िलों में एनडीआरएफ़ की 18 टीमें तैनात की गई हैं.
ओडिशा समेत आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई इलाक़ों में तितली तूफ़ान को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, JULIE RUPALI
गुजरात हिंसा: मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार गुजरात में एक बच्ची के साथ हुए रेप के बाद ग़ैर-गुजराती लोगों के ख़िलाफ़ भड़की हिंसा को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया है.
आयोग ने हिंदी भाषी प्रवासी कामगारों पर हमले और उनके पलायन पर दोनों अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
आयोग के अनुसार दोनों अधिकारियों को ये रिपोर्ट अगले बीस दिन के अंदर जमा करनी होगी.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने मंगलवार को बताया था कि हिंदी भाषी प्रवासी लोगों के साथ हिंसा के संबंध में 61 मामले दर्ज किए जाने के बाद अब तक 533 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, AFP
विवादित संत रामपाल पर फ़ैसला आज
सतलोक आश्रम प्रकरण में विवादित संत रामपाल पर गुरुवार को फ़ैसला आना है.
इस फ़ैसले के मद्देनजर पूरे हिसार में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.
बुधवार को ही हरियाणा के हिसार ज़िले में धारा-144 लगा दी गई थी. साथ ही यहाँ की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के अनुसार स्थानीय प्रशासन को अंदेशा है कि सुनवाई के दौरान 10 से 20 हज़ार श्रद्धालु हिसार कोर्ट परिसर, सेंट्रल जेल, लघु सचिवायल और टाउन पार्क जैसी जगहों पर एकत्रित हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, Focus Bangla
बांग्लादेश: दो पूर्व मंत्रियों को मौत की सज़ा
बांग्लादेश की एक अदालत ने साल 2004 में मौजूदा प्रधानमंत्री शेख़ हसीना की रैली पर ग्रेनेड से हमला करवाने के दोषी दो पूर्व मंत्रियों सहित 19 लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है.
इसके अलावा विपक्षी नेता तारिक़ रहमान सहित अन्य लोगों को जेल की सज़ा दी गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












