Me Too: ऋतिक रोशन ने की विकास बहल पर कार्रवाई की मांग

इमेज स्रोत, AFP
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी आगामी फ़िल्म 'सुपर थर्टी' के निर्देशक विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद इस मामले की जांच करने पर ज़ोर दिया है.
बिहार में सुपर थर्टी क्लासेज़ चलाने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं और विकास बहल इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं.
इस फ़िल्म की शूटिंग जारी है लेकिन ऋतिक रोशन के इस बयान के बाद फ़िल्म का काम खटाई में पड़ता दिख रहा है.

इमेज स्रोत, Twitter/iHrithik
ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीट में कहा है, "मेरे लिए उस व्यक्ति के साथ काम करना असंभव है अगर वो ऐसे किसी गंभीर अपराध में संलिप्त रहा है. मैं इस सबसे दूर हूं और मेरे पास कुछ जानकारियां ही आ रही हैं. मैं सुपर थर्टी के निर्माताओं से कहा है कि इस मामले की तह तक जाएं और ज़रूरत पड़ने पर कड़े क़दम उठाएं. ये मामला रफा-दफ़ा किए जाने लायक नहीं है. सभी दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए और सभी पीड़ितों को अपना अनुभव साझा करने की ताक़त देनी चाहिए."
अंग्रेजी अख़बार मिड डे के मुताबिक़, इस मामले में विकास बहल का नाम सामने आने के बाद अमेज़न प्राइम ने एक टीवी सिरीज़ में विकास बहल के साथ काम करने से इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें -
तन्मय भट्ट के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई
इंटरनेट पर अपनी टीवी सिरीज़ के लिए फेमस एआईबी ने इस मामले में एक अहम बयान जारी किया है.
दरअसल, एआईबी से जुड़े उत्सव चक्रवर्ती का नाम मी टू कैंपेन में सामने आने के बाद कंपनी के सह-संस्थापक तन्मय भट्ट ने कहा है कि उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी थी.
वहीं, एआईबी से जुड़े गुरसिमरन खंबा पर भी सोशल मीडिया पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है.

इमेज स्रोत, Facebook/TanmayBhat
एआईबी के बयान के मुताबिक़, तन्मय भट्ट को उनके पद से हटाया गया है और वहीं गुरसिमरन ख़ंबा को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
मीडिया तक पहुंची आंदोलन की धमक
मी टू आंदोलन के तहत सोशल मीडिया पर पत्रकारिता जगत से जुड़े कई पत्रकारों पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
अंग्रेजी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के राजनीतिक संपादक प्रशांत झा पर शोषण के आरोप लगने के बाद उन्हें भी उनके पद से हटा दिया गया है.
मी टू आंदोलन के तहत महिलाएं सोशल मीडिया पर यौन शोषण से जुड़े अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












