आज की पाँच बड़ी ख़बरें: 'मनमोहन सिंह की कमी महसूस कर रहा है देश'

राज ठाकरे

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि देश के लोग इकोनॉमी के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ज्ञान और उनकी गंभीरता की कमी महसूस कर रहे हैं.

मौजूदा केंद्र सरकार पर राज ठाकरे ने ये आरोप भी लगाया कि इकोनॉमी से जुड़े मामलों पर फ़ैसले लेने में मोदी सरकार बेहद कमज़ोर है.

राज ठाकरे ने कहा कि लगातार दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक सुधारों और उदारीकरण के मार्ग पर अग्रणी बनाया.

जिस दौर में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, राज ठाकरे उनके समर्थक रह चुके हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

लेकिन राज ठाकरे को इन दिनों नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचकों में से एक माना जाता है.

बाबरी मस्जिद

इमेज स्रोत, Getty Images

अयोध्या केस: सुप्रीम कोर्ट का अहम फ़ैसला आज

अयोध्या मामले से जुड़े एक अहम पहलू पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को फ़ैसला सुना सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ये तय करेगा कि साल 1994 के संविधान पीठ के फ़ैसले पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत है या नहीं.

अपने इस फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट बतायेगा कि मस्जिद में नमाज़ पढ़ना इस्लाम का आंतरिक हिस्सा है या नहीं.

अयोध्या का राममंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

अयोध्या की ज़मीन किसकी है, इस पर अभी सुनवाई होनी है.

ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, ट्राई प्रमुख आरएस शर्मा

ट्राई का नाम बदलने की तैयारी में भारत सरकार

केंद्र सरकार जल्द ही ट्राई का नाम बदलने की तैयारी में है.

एनडीटीवी की ख़बर के अनुसार, संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का नाम बदलकर भारतीय डिजिटल संचार नियामक प्राधिकरण किया जाएगा.

दूरसंचार अवसंरचना निकाय टीएआईपीए की वार्षिक आम बैठक में सिन्हा ने मंच से ट्राई के अध्यक्ष आरएस शर्मा से कहा कि अब मुझे आपको डिजिटल संचार नियामक कहना चाहिए.

जब उनसे पूछा गया कि ट्राई का नाम कब भारतीय डिजिटल संचार नियामक प्राधिकरण होगा तो सिन्हा ने कहा बहुत जल्दी.

एसी

इमेज स्रोत, Reuters

एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन होंगे महंगे, सरकार ने बढ़ाया टैक्स

भारत सरकार ने 19 लग्ज़री उत्पादों पर आयात शुल्क में वृद्धि की है.

ये वृद्धि बुधवार मध्यरात्रि से प्रभावी हो चुकी है. यानी अब विदेशों से आनेवाले ये सामान अब महंगे हो जाएंगे.

जिन वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाया गया हैं उनमें वॉशिंग मशीन, स्पीकर, रेडियल कार टायर, आभूषण उत्पाद, किचन और टेबल वेयर, कुछ प्लास्टिक के सामान तथा सूटकेस शामिल हैं.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष में इन उत्पादों का कुल आयात बिल 86,000 करोड़ रुपये रहा था.

सरकार ने चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश तथा रुपये की गिरावट को थामने के लिए ये क़दम उठाया है.

trump

रूसी हमलावरों की पहचान होने का दावा

दो ऑनलाइन खोजी समूहों का दावा है कि उन्होंने पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया स्क्रिपल पर नर्व एजेंट से हमला करने वालों की पहचान कर ली है.

सर्गेई स्क्रिपल और यूलिया स्क्रिपल पर इसी साल मार्च में ब्रिटेन के सेलिस्बरी में नोविचोक नाम के ज़हरीले नर्व एजेंट से हमला किया था.

'बिलेंगकैट' और 'द इनसाइर' नाम के इन समूहों का दावा है कि एक हमलावर का असली नाम कर्नल ऐन्टॉली चेपिगा है और उसे रूस के सर्वोच्च समान से नवाज़ा जा चुका है.

'द इनसाइडर' के एक पत्रकार ने बीबीसी से कहा है कि रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने ब्रिटेन के राजनायिकों के साथ मिलकर उसे वीज़ा दिलवाया था.

हालांकि ब्रिटेन ने इन आरोपों पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले ब्रिटेन ने इस हमले में रूस की भूमिका होने की बात कही थी, जिसे रूस ने ख़ारिज किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)