आज की पाँच बड़ी ख़बरें: '100 रुपये लीटर पेट्रोल' के लिए तैयारी

तेल

इमेज स्रोत, Getty Images

कई तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपों पर लगीं मशीनों में तब्दीली लाने का फ़ैसला किया है ताकि पेट्रोल की क़ीमत अगर 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली जाये तो मशीनें ग्राहकों को ठीक क़ीमतें दिखा सकें.

'इकोनॉमिक टाइम्स' अख़बार ने इस बारे में लिखा है कि कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने ये आशंका ज़ाहिर की थी कि उनके यहाँ लगीं मशीनें तीन अंकों में तेल की क़ीमत दिखाने में फ़िलहाल अक्षम हैं.

वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत बढ़ने की वजह से तेल कंपनियों ने ये निर्णय किया है.

सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गई थी. हालांकि तेल कंपनियों का ये भी कहना है कि हाल फ़िलहाल में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक नहीं पहुँचेगी.

BJP

इमेज स्रोत, Getty Images

योगी को हत्या के मामले में कोर्ट का नोटिस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के ख़िलाफ़ महाराजगंज ज़िला सत्र न्यायालय ने 19 साल पुराने हत्या के एक मामले में नोटिस जारी किया है.

कोर्ट ने योगी को एक हफ़्ते भीतर जवाब भी दाख़िल करने को कहा है.

इस मामले में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होनी है.

हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता तलत अज़ीज़ ने हाई कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दाख़िल की थी, जिसपर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने ज़िला सत्र न्यायालय को दोबारा इस केस का ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया.

कोर्ट

इमेज स्रोत, Thinkstock

टीवी पर देनी होगी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वो ये सुनिश्चित करें हर प्रत्याशी अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निर्वाचन आयोग की ओर से दिये गए फ़ॉर्म में 'बोल्ड लेटर्स' में दे.

कोर्ट ने ये भी कहा है कि हर प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने के बाद अपने क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी कम से कम तीन बार अख़बारों और टीवी पर देनी होगी.

निर्वाचन आयोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार क्रिमिनल रिकॉर्ड्स के डिक्लेयरेशन के लिए एक नया फ़ॉरमैट तैयार करेगा.

कोर्ट ने ये भी कहा है कि राजनीतिक दलों को अपने प्रत्याशियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी देनी होगी.

वीडियो कैप्शन, धंधा-पानी

आधार समेत कई बड़े मामलों में फ़ैसला आज

आधार कार्ड की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फ़ैसला सुना सकता है.

साथ ही प्रमोशन में आरक्षण, कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग और दोषी नेताओं की कुर्सी किसके आदेश से जाएगी, इन तमाम मामलों पर भी सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फ़ैसला दे सकती है.

चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा के रिटायरमेंट से पहले 4 कार्यदिवस बचे हैं. इस दौरान वो आधार, अयोध्या, अडल्टरी, सबरीमाला, भीड़ द्वारा संपत्ति के नुकसान पहुँचाने के मामले और एक्टिविस्टों के ख़िलाफ़ केस रद्द करने और एसआईटी जाँच की गुहार पर फ़ैसला दे सकते हैं.

यानी चार कार्यदिवस में वो 9 अहम फ़ैसले सुनाने वाले हैं.

सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता अहमद पटेल द्वारा दायर याचिका पर भी फैसला सुनाएगा, जिसमें गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका में सुनवाई आगे बढ़ने के आदेश को चुनौती दी गई है. सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि अहमद पटेल के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में चुनाव याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी या नहीं.

ट्रंप

ट्रंप ने की भारत की तारीफ़

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत की तारीफ़ की.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में ट्रंप ने कहा कि भारत की कोशिशों से वहाँ रह रहे लाखों नागरिक ग़रीबी से बाहर आये हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि ये भारत ही है जहाँ मुक़्त समाज में करोड़ों लोग रहते हैं. वहाँ सरकार ने लोगों को ग़रीबी से निकालकर मिडिल क्लास में शामिल कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का ये दूसरा भाषण था.

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच पर सऊदी अरब और इसराइल का भी ज़िक्र किया.

Red line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)