माओवादियों ने विधायक-पूर्व विधायक को गोली मारी, दोनों की मौत

सर्वेश्वरा राव
इमेज कैप्शन, चंद्रबाबू नायडू (दाएं) के साथ सर्वेश्वरा राव

आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी के विधायक किदारी सर्वेश्वरा राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की माओवादी हमले में मौत हो गई है.

पडेरू के डीएसपी महेंद्र माथे ने बीबीसी तेलुगू संवाददाता बल्ला सतीश से कहा कि दोनों की मौत माओवादियों की गोली से हुई है.

यह हमला विशाखापत्तनम के पास एक जनजातीय इलाक़े में हुआ. इस हमले में किदारी और सिवेरू गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

किदारी सर्वेश्वरा की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि सिवेरी सोमा ने अस्पताल में दम तोड़ा.

माओवादियों की प्रतीकात्मक तस्वीर

मुख्यमंत्री ने की निंदा

अनुसूचित जाति के विधायक किदारी ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी मगर बाद में वह तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गए थे.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की निंदा की है. मुख्यमंत्री इस समय अमरीका दौरे पर हैं जिन्हें अधिकारियों ने इस घटना की सूचना दी.

ये भी पढ़ें-

(बीबीसी हिन्दी एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)