प्रेस रिव्यू: दिल्ली के अस्पताल में भर्ती बच्ची से रेप

इमेज स्रोत, Getty Images
अख़बार 'हिंदुस्तान' के अनुसार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में शुक्रवार को एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है.
खबर के मुताबिक एक सफाईकर्मी ने इलाज के लिए भर्ती 11 साल की बच्ची के साथ रेप किया. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
अभियुक्त के ख़िलाफ़ रेप, अपहरण और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार तबियत खराब होने पर लड़की को अस्पताल में बच्चों के वार्ड में भर्ती कराया गया था.
सीबीआई में आरोप-प्रत्यारोप

इमेज स्रोत, PTI
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा और उनके डेप्युटी राकेश अस्थाना के बीच के मतभेद शुक्रवार को खुलकर सबके सामने आ गए, जब वर्मा ने अस्थाना के उनको लेकर दिए गए बयान को 'द्वेषपूर्ण' और 'ओछा' करार दिया.
वहीं, सीबीआई चीफ ने अस्थाना पर अधिकारियों को डराने का आरोप लगाया. अस्थाना ने सेंट्रल विजिलेंस कमिशन को भेजी चिट्ठी में आरोप लगाए हैं.
आलोक वर्मा का कहना है कि अस्थाना उनके ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच कर रहे अधिकारियों को भयभीत कर रहे हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने अस्थाना के उस आरोप को ख़ारिज किया है जिसमें कहा गया है कि आलोक वर्मा ने महत्वपूर्ण केसों की जांच रोकने के आदेश दिए थे, इनमें आईआरसीटीसी स्कैम से जुड़ा मामला भी है जिसमें लालू प्रसाद और उनके परिवार पर आरोप हैं.
सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीबीआई निदेशक की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बिना तथ्यों की पुष्टि किए सार्वजनिक रूप से आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं और एजेंसी के अधिकारियों को भयभीत किया जा रहा है."
दुर्घटना बीमा अनिवार्य

इमेज स्रोत, Getty Images
दैनिक जागरण के मुताबिक सभी वाहनों के बीमा के साथ 15 लाख का दुर्घटना बीमा अनिवार्य हो गया है.
खबर के अनुसार अब मोटर चालित वाहन जैसे स्कूटर, बाइक, कार और वाणिज्यिक वाहनों के बीमा के साथ चालक का 15 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा अनिवार्य होगा. इसके लिए वार्षिक प्रीमियम 750 रुपये तय किया गया है.
कैपिटल लैटर में दवा लिखें डॉक्टर

इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक झारखंड सरकार ने सभी डॉक्टरों को मरीजों के लिए प्रेस्किप्शन कैपिटल लैटर्स में लिखने का आदेश दिया है.
शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना में इसे सभी सरकारी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स के लिए अनिवार्य किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












