चमचमाते यतीमखानों वाले पंजाब का स्याह पहलू

प्रकाश कौर

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

    • Author, मनीषा भल्ला
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

60 वर्षीय बीबी प्रकाश कौर मेरे किसी सवाल का जवाब नहीं देती हैं.

'यूनीक होम्स फ़ॉर गर्ल्स' की आलीशान इमारत के सामने घास के मैदान पर नंगे पांव टहलते हुए कमर पर हाथ रख कहती हैं, "मैंनूं छेड़ न, मैं बहुत पक्क गई हैं, पहलां मैनूं दस्स कि मुज़्ज़फरपुर वाले आदमी नू सज़ा होएगी या नहीं?"

फिर कहती हैं, "मन करदा ए किते दूर चली जांवां ते वाहेगुरु दा नाम जपां..."

मेरे सवालों पर वो कहती हैं, "मेरे पास तेरे हर सवाल का ये जवाब है कि यतीमख़ानों में छोटी लड़कियां बेची जा रही हैं और बड़ी लड़कियों का यौन शोषण हो रहा है, बस इससे आगे मुझसे बात न कर."

26 साल से प्रकाश कौर पंजाब के जालंधर में इस यूनीक होम के ज़रिए अनाथ और छोड़ दी गई बच्चियों को घर और मां का प्यार दे रही हैं. प्रकाश कौर की अपनी ज़िंदगी भी यतीमखाने में बीती है.

आगे की बातचीत के लिए वह एक शर्त पर राज़ी होती हैं, "इन्हें यतीम नहीं कहना, न इसे यतीमख़ाना, यह घर है मेरी बेटियों का."

अनाथालय में रहने वाले बच्चे

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

बेरुख़ी के प्रतीक यतीमख़ाने

पंजाब के यतीमख़ाने यहां के समाज में दशकों से बेटियों के लिए अनिच्छा के गवाह रहे हैं. जालंधर के यूनीक होम्स फ़ॉर गर्ल्स में 60 लड़कियां हैं. बीबी प्रकाश कौर अपने पर्स से एक तस्वीर निकाल कर मेरे सामने रखती हैं और कहती हैं, "ऐ मेरी रूबा (बदला हुआ नाम), ऐ देख, ऐ अनाथ ऐ? कपड़े देख इसदे."

रूबा लंदन में पढ़ाई कर रही हैं. फिर वह मेरे सामने तस्वीरों के ढेर लगा देती हैं और कहती हैं मैंने तो अपने बच्चों की शॉपिंग भी कभी इंडिया से नहीं की.

बातचीत के दौरान दो महिलाएं आती हैं. प्रकाश कौर उन्हें आलू-प्याज़ छीलने का निर्देश देती हैं. मैंने पूछा कि आज आलू-प्याज़ की सब्ज़ी बनेगी? कहने लगीं- नहीं, बारिश का मौसम है, बच्चियां पकौड़े खाने के लिए बोल रही हैं.

यतीम बच्ची

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

नहीं बदली है मानसिकता

यूनीक होम समेत पंजाब के तमाम यतीमख़ानों की यह एकतरफ़ा तस्वीर है. पंजाब के मुख्य शहरों के यतीमखानों का दौरा करने पर देखा कि शानदार इमारतें, बच्चों के लिए अच्छा खाना, रहने की अच्छी व्यवस्था, करियर काउंसलर का आना, पीटीएम में जाना, नियम से हेल्थ चेकअप और उनकी पढ़ाई-लिखाई में ठीक है.

कुछ अपवाद ज़रूर हैं. फ़ंडिंग के ख़र्च में गड़बड़ी को लेकर कई यतीमख़ाने चर्चा में आते रहे हैं लेकिन यह चमचमाती तस्वीर एकतरफ़ा है.

तस्वीर का दूसरा पहलू स्याह है. वो यह है कि पंजाब में पैदा होने के बाद सुनसान जगहों पर, झाड़ियों में, कूड़ेदानों में रोज़ नवजात लड़कियों को फेंकें जाने की ख़बरें पढ़ने को मिलती हैं. ये लड़कियां पुलिस या हेल्प लाइन की ओर से इन यतीमख़ानों में भेजी जाती हैं तो कुछ लोग सीधे इनके बाहर लगे पालनों में बेटियों को सुला जाते हैं.

पंजाब में वर्ष 2001 में सीएसआर (चाइल्ड सेक्स रेशियो) 798 था जो वर्ष 2011 में बढ़कर 846 हो गया. आंकड़ें बेशक बदल गए हैं लेकिन बेटियों को फेंकने की मानसिकता में ख़ास फर्क़ नहीं आया है.

जहां तक चंदा मिलने की बात है तो इन संस्थाओं का कहना है कि आवेदन किए जाने के बावजूद सरकारी फंड्स बहुत मुश्किल से मिलते हैं, लगभग न के बराबर.

इनके अपने फंड देने वाले लोग हैं। एनआरआई पंजाबी और पंजाब की संगत बड़ी मदद करती है. ज्यादातर संस्थाएं स्वयं फंड्स का प्रबंध करती हैं. पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी का कहना है कि कुछ हद तक हम इन संस्थाओं को सरकारी मदद करते हैं लेकिन ज्यादा नहीं कर पाते हैं.

ऐसा नहीं है कि सभी यतीमखानें अच्छी तरह काम कर रहे हैं या उनकी हालत बहुत अच्छी है, फंड्स के खर्च को लेकर कई यतीमखाने कई दफा विवाद में आए हैं.

पंजाब में रजिस्टर्ड यतीमखानों की संख्या सात है, बीबीसी ने इन सात में से छह का दौरा किया.

कुलदीप सिंह

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

'उन्हें नहीं चाहिए बीमार बेटे'

लुधियाना के तलवंडी खुर्द गांव में स्वामी गंगानंद जी भूरी वाले इंटरनेशनल फ़ाउंडेशन का यतीमख़ाना देश-विदेश में मशहूर है.

यहां के पालने में बेटियां तो हैं ही लेकिन ऐसे बेटे भी हैं जिन्हें बीमारी के चलते उनके 'मां-बाप ने फेंक दिया'. इसे चलाने वाले सरदार कुलदीप सिंह और बीबी जसबीर कौर छह महीने के सुमेल को पालने से उठा लेते हैं.

जसबीर कौर कहती हैं 'इसे फेंक दिया गया था क्योंकि इसके फेफड़ों में इंफेक्शन था. इलाज पर पांच लाख रुपये ख़र्च हुए, इसलिए हम सब इसे आश्रम का पंजलक्खा हार कहते हैं.'

यहां रहने वाले सुमेल और बलबीर लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं.

पालने में पड़ी तीन दिन की वंदना लुधियाना के पास डाबा में एक कूड़ेदान में पाई गई. उसकी आंखें नहीं हैं. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक 12 साल की लड़की ने एक बेटी को जन्म दिया तो उसका परिवार बच्ची को यहां छोड़ गया.

यतीम बच्चे

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

कुछ करने की चाहत

दो दिन की प्रभसीरत को पडियाला में उसके परिवार ने एक कूड़ेदान के पास फेंक दिया. उसकी भी आंखें नहीं हैं.

अरमान के पालने के पास खड़े हो जाओ तो आप उसे गोद में लिए बिना रह ही नहीं सकते क्योंकि वो किसी को देखते ही पालने से बाहर निकलने की कोशिश करती है. गोद में आते ही उसकी बांछें खिल जाती हैं. इसके पिता उसे एक मोहल्ले के खाली प्लॉट में फेंक गए थे क्योंकि उनके पहले से दो बेटियां और एक बेटा था.

मनतेज नाम के लड़के को रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा चोरी गैंग बेच रहा था तो पुलिस ने उन्हें धर लिया. वह तीन साल से यहां है.

खेतों में मक्के की लहलहाती फसल के बीचों बीच बने इस यतीमखाने में 47 बच्चे हैं. यहां बड़े लड़कों को नहीं लिया जाता है. इनमें तीन लड़के हैं और बाकी लड़कियां. ज़्यादातर बच्चों की आंखों में सपने और ऊर्जा देखकर लगता है कि कुछ करने के लिए ज़रूरी नहीं कि चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुआ जाए.

ऊधम सिंह

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

हर बच्चे का है एक सपना

इस आश्रम में रह रही 12 वर्षीय ज्योति बाला पास के सेंट कबीर स्कूल में छठी क्लास में पढ़ती है. ज्योति के पास अपनी मां की कम यादें हैं. उसकी मां ने उसे गोद लिया था. कुछ साल पहले उसकी कैंसर से मौत हो गई. वो तीन साल से यहां पर है.

ज्योति कहती है 'मम्मी की याद कभी-कभी आती है लेकिन यहां फ्रेंड्स में अच्छा लगता है.' ज्योति को बड़े होकर जज बनना है.

वो उसकी वजह बताती हैं 'मेरे सामने जज आंटी ने मेरी मम्मी को बहुत रुलाया, उनकी बेइज्ज़ती की थी, घर आकर मम्मी बहुत रोती थी, मुझे बहुत गुस्सा आता था, मैंने तभी ठान लिया था कि मैं जज बनूंगी.'

तेरह वर्षीय तनुजा को अपने बारे में खास जानकारी नहीं. वो नौ साल से यहां पर है. वो बताती है कि उसे गणित की पढ़ाई करनी है.

मनप्रीत कौर बीए सेकेंड ईयर में है. आश्रम वालों ने ही नाभा के एक अच्छे परिवार में उसकी शादी की. वो गर्भवती हैं. आश्रम वालों ने उसके ससुराल वालों से कहा कि वो बीए कर रही है, चूंकि आश्रम से उसका कॉलेज नज़दीक है, इसलिए डिलीवरी तक वह यहीं रहेगी.

मनप्रीत के पति एक कंपनी में काम करते हैं. माता-पिता की मौत के बाद उसके दादा दादी दोनों भाई बहन को यहां छोड़ गए थे लेकिन बाद में वह इसके भाई को यहां से ले गए, लेकिन मनप्रीत को छोड़ गए.

वर्ष 2003 में यह आश्रम शुरू किया गया था. तब से लेकर अब तक कुल चार लड़कियों की शादी की गई. जसबीर कौर और कुलदीप सिंह के मुताबिक़, समाज की एक सेट मानसिकता है कि बेटियां चाहिए ही नहीं और बेटा स्वस्थ चाहिए.

शमशेर सिंह

इमेज स्रोत, Manisha Bhalla

'बेटियों को फेंको मत, हमें दे दो'

वर्ष 1975 से चल रहे लुधियाना के निष्काम सेवा आश्रम में कुल 36 बच्चे हैं. इनमें चार लड़के हैं बाकी लड़कियां. सभी बच्चे स्कूल जाते हैं. यहां की इंचार्ज श्रुति बंसल का कहना है कि यहां की लड़कियां बाहरवीं की पढ़ाई के बाद फैशन डिज़ाइनिंग और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स कर रही हैं.

वर्ष 1947 में जालंधर के माता पुष्पा गुजराल नारी निकेतन ट्रस्ट में रहने वाली 20 वर्षीय अमृत का सपना है कि वह या तो पुलिस ऑफ़िसर या आर्मी ऑफ़िसर बने.

माता-पिता की मौत के बाद उसके दादा दादी उसे यहां छोड़ गए थे. अमृत बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान कई दफ़ा पता नहीं लगता है कि हम क्या करें, किस लाइन में जाएं लेकिन यहां करियर काउंसलर आते हैं.

ग्यारह साल की अर्शदीप को केवल अंग्रेज़ी बोलने का शौक है. वो बताती है कि इसे शानदार अंग्रेज़ी बोलना सीखना है. यहां कुल 41 लड़कियां हैं और 4 लड़के हैं. यहां की निदेशक नविता जोशी बताती हैं कि बेटियां आज भी भार हैं और ग़लत रिश्तों से आए बच्चों की समाज में कोई जगह नहीं.

जालंधर में चाइल्ड हेल्पलाइन चलाने वाले सुरिंदर सैनी के अनुसार उनके पास पूरे पंजाब से हर दिन दो-तीन बच्चों को फेंके जाने की खबरें आती हैं.

कभी झाड़ियों में, कभी कुंए में, नालियों में, गलियों में, कूड़ेदान में, प्लास्टिक बैग में अधमरी हालत में लड़कियां मिलती हैं. जिन्हें कुत्तों ने नोचा होता है और चीटियां खा रही होती हैं. वो कहते हैं कि ग़रीबी, दहेज प्रथा, आलीशान शादियों के मंहगे रिवाज़ और असुरक्षा के चलते एक तबक़ा बेटियां नहीं चाहता है.

बेटे की चाहत पंजाब समेत पूरे देश में है, जिस वजह से कुछ घरों की बेटियां यतीमख़ानों के पालने में पलती हैं.

यूनीक होम की अलका दीदी कहती है 'बेटियों को बेरहमी से ना फेंके, हमें दे दो.'

वह कहती हैं पंजाब के समाज से जब तक 'हाय मुंडा', 'हाय मुंडा' ख़त्म नहीं होगा तब तक बेटियां कूड़ेदानों में फेंकी जाती रहेंगी.

पंजाब में जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला, लुधियाना समेत कई ज़िलों में ज़िला प्रशासन ने भंगूड़ा (पालना) भी लगाया है ताकि बच्चों को फेंकने की बजाय उसमें रख दिया जाए.

स्याह पहलू भी हैं

हाल ही में राजपुरा के एसओएस चिल्ड्रन विलेज से तीन लड़के और दो लड़कियां बुधवार दोपहर 12 बजे दीवार फांदकर भाग गए. यहां से 3 साल में 15 से अधिक बच्चे भाग चुके हैं, जबकि 6 महीने के भीतर बच्चों के भागने की यह दूसरी घटना है.

इनमें से एक बच्ची ने खौफनाक सच को उजागर किया है उनके साथ छेड़छाड़ की जाती थी, जबरन ब्लू फिल्म दिखाई जाती थी. इस बच्ची ने होम में वहीं रह रहे एक लड़के पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों के लिए बनाए इस बालग्राम में लड़के भी रहते हैं, इनमें कई नौजवान भी हैं, जो काफी दिन से यहां रह रहे हैं. वह अब वहां रहने वाली लड़कियों के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते हैं. फोन पर होम के निदेशक अनूप सिंह ने बताया कि बलात्कार वाली बात झूठ है. उनका कहना है कि होम के नियम बहुत सख्त हैं, जिससे तंग आकर बच्चे यहां से भागना चाहते हैं.

इसके अलावा कई साल पहले जालंधर के दो शेल्टर होम्स में रहने वाली लड़कियों ने भी ऐसे ही यौन हिंसा के आरोप लगाए थे लेकिन छानबीन के बाद इन होम्स को क्लीन चिट दे दी गई थी.

वर्ष 1996 में शुरू हुए एसओएस चिल्ड्रन विलेज में कुल 182 बच्चे हैं, जिनमें 96 लड़के और 86 लड़कियां हैं. अनूप सिंह बताते हैं कि यह मेरे लिए भी हैरानी की विषय है कि यहां लड़कों की तादाद ज्यादा क्यों है.

यहां रहने के लिए उन बच्चों को प्राथमिकता दी जाती हैं जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है, दूसरे नंबर पर जिनके पिता या माता की मौत हो चुकी है तीसरे नंबर पर फेंके हुए बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है.

bbchindi.com

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)